Bihar News: पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। हालांकि चुनाव से पहले बिहार कि सियासत गर्म हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में TMC के IT सेल के चीफ के ठिकानों पर गुरुवार को हुई ईडी रेड के विरोध में TMC दिल्ली से कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। ममता बनर्जी ने ईडी पर दो FIR भी दर्ज कराई है।

वहीं, अब इस मामले पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, ममता बनर्जी ने साक्ष्यों को चुराया है और वो साक्ष्यों को चुराकर भागी हैं। उस चोरी को छिपाने के लिए वो सड़क पर आकर गुंडागर्दी कर रही हैं।

बता दें कि कोलकाता में मार्च के दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने यह दावा किया कि, उनके पास गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव हैं। दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं तक कोयला घोटाले की रकम पहुंचती है। मेरे पास इसके सबूत हैं। जरूरत पड़ी तो मैं इन्हें जनता के सामने पेश कर सकती हूं।

ममता ने कहा कि, कोयला घोटाले का पैसा सुवेंदु अधिकारी ने इस्तेमाल किया और अमित शाह को भेजा। मैं आमतौर पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं, लेकिन अगर कोई मुझे छेड़ता है तो मैं छोड़ती नहीं हूं। ममता बनर्जी का आरोप है कि ईडी ने छापेमारी के दौरान पार्टी का डेटा और रणनीति चुराने की कोशिश की। मैं कल ईडी की कार्रवाई के दौरान मौके पर गई थीं और इसमें कुछ भी गलत नहीं किया।

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव को मिला कर्मों का फल’, Land for Job Case में आरोप तय होने पर BJP संजय जायसवाल का बड़ा हमला, राजद सुप्रीमो को बताया आदतन भ्रष्टाचारी