शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान ‘लड़कियां सबसे ज़्यादा शराब पीती है’ का पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा- ऐसा है जो शराब का इश्यू है और हमारे युवाओं में शराब का जो प्रचलन है इस पर राजनीतिकरण की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह है, जनार्दन मिश्रा ने क्या कहा वह अपनी जगह पर हो सकता है, राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप अपनी जगह हो सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे बच्चों को इससे निजात कैसे मिले इसका प्रयास हम मिलकर कैसे करें।

सरकार के रेवेन्यू से डबल बिकती है अवैध शराब

राजनीतिक करने की बजाय सत्ता या विपक्ष करने की बजाय 17 हजार करोड़ रुपये के रेवेन्यू का सरकार ने अगर शराब से रखा है, तो जितने रेवेन्यू कि शराब का लक्ष्य रखते हैं. उससे डबल सीधी अवैध शराब बिकती है और वह भी हमारे लोग पीते हैं यही मध्यप्रदेश पीता है। दूसरे अलग अलग तरह की नशे, कोरेक्स का नशा, ड्रग्स का नशा, कोकीन का नशा, सूखे नशे अलग अलग जगह चलन पर आ गए, कई जगह जख़ीरे पकड़े गए हैं। मध्यप्रदेश किस तरह से बर्बाद हो रहा है यह तो सरकार को विचार करना चाहिए मिश्रा ने क्या गलत कहा है।

कटनी में सेंट्रल जीएसटी का छापा: लाखों की GST चोरी का अनुमान, दस्तावेजों का मिलान और पूछताछ जारी…

प्रदेश देखे, समझे और निर्णय ले

सतना सांसद गणेश सिंह थप्पड़ कांड को लेकर जीतू पटवारी ने कहा- यह भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र को दर्शाता है। सांसद ने जिस तरह से गरीब ड्राइवर को थप्पड़ मारा यह BJP का असली चेहरा है। रावण जैसा अहंकार इन पर चढ़ गया है, BJP नेताओं के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिस पर वह अलग अलग तरीके से यातनाएं देते रहते हैं। इनको मध्यप्रदेश देखे समझे और निर्णय ले।

प्रतिदिन मुख्यमंत्री यात्राओं पर 25 लाख रुपए खर्च

मुख्यमंत्री की प्रतिदिन यात्राओं में होने वाले खर्च पर जीतू पटवारी ने सवाल उठाया है। जीतू पटवारी ने कहा- प्रतिदिन मुख्यमंत्री यात्राओं पर 25 लाख रुपए खर्च होते हैं। कहा मुख्यमंत्री ने कल स्थापना दिवस मनाया आने वाले 25 सालों का रोड मैप बनाया, तो 25 साल के रोड मैप में बताना पड़ेगा कि 5 लाख करोड़ का कर्जा कैसे कम होगा। बताना पड़ेगा कि 25 लाख रुपये रोज उनके हवाई यात्रा में खर्च होते हैं वे कैसे कम होगा। उनको बताना पड़ेगा कि किसान 97% कर्ज़ में है उसका निराकरण कैसे होगा।

MP में ‘थप्पड़ कांड’ पर गरमाई सियासत: कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगे हत्या की साजिश

यही है प्रदेश का आगे का रोड मैप

उनको बताना होगा कि चरमराती हुई आर्थिक व्यवस्था जिसमें 27 विभागों में आपने तनख़्वाह नहीं दी। कल आप स्थापना दिवस मना रहे थे और स्थापना दिवस में करोड़ों रुपया आपने खर्च किए, तो इसका विजन कौन देगा? आपको यह नहीं बताना पड़ेगा कि कोई भी एग्ज़ाम बिना धांधली के पूरा नहीं हो रहा है। पिछली बार आपने कहा ढाई लाख रोजगार देंगे, दिए आपने सात हजार। तो इस प्रकार की सोच केवल बयान मीडिया अखबार जन संपर्क तो बन गया रोडमैप। यही है प्रदेश का आगे का रोड मैप।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H