सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज को पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि शिवराज के बचपन से हूं मैं सांसद। बता दें कि हाल ही में सीएम शिवराज ने कहा था कि कमलनाथ को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मतदान नहीं करने को लेकर लगाए गए आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि वे नगर निगम क्षेत्र के मतदाता नहीं है। उनके गांव में सरपंच का चुनाव लड़ने वाले सभी उनके अपने थे। ऐसे में वे पक्षपात नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने वोट नहीं डाला। कमलनाथ कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मंयक जाट के समर्थन में रोड शो करने रतलाम आये थे।

Read More: देख रहे हैं CM साहब: प्रथम और द्वितीय वर्ष की नर्सिंग छात्राओं को कॉलेज थमा रहा टीसी, डायरेक्टर बोला- कलेक्टर-सीएम जिससे शिकायत करनी है कर दो

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने भाषण में आधा समय तो मेरा ही जिक्र करते रहते हैं। जबकि उन्हें मेरी चिन्ता छोडकर प्रदेश की चिन्ता करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जब वह निकर पहनते थे, तब से मैं सांसद हूं’।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus