शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह द्वारा पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक को लेकर किए गए ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। उनके ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा जीतू पटवारी के कांग्रेस में लगातार वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह का अपमान हो रहा है। यह अपमान दिग्विजय सिंह के इशारे पर हो रहा है। वह कई बार अपनी पार्टी के नेताओं को भी आईना दिखा चुके हैं, शायद इसीलिए कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में उन्हें नहीं बुलाया जाता है।

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटकाः जिला अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का दामन, PCC चीफ ने दिलाई सदस्यता

जीतू पटवारी के नाम बदलने को लेकर दिए गए बयान पर भी बीजेपी ने पलटवार किया है। कहा कि- नाम और जाति व्यक्ति की पहचान होती है। यदि अपनी दुकान और प्रतिष्ठान पर उसे लिखने लिए कहा जा रहा है तो इसमें गलत क्या है। यह नियम केवल मुस्लिम समाज के लिए नहीं बल्कि सभी समाजों के लिए है। कांग्रेस ने हमेशा जाति धर्म के आधार पर राजनीति की है लेकिन अब उन्हें जाति धर्म के नाम पर भी वोट नहीं मिल रहा है। इसलिए कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m