शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी और खींचतान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा नेताओं पर गुटबाजी के आरोप लगते रहते हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कमल छाप कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा है। कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेसी चिंटू नफरत फैला रहे है। बीजेपी की मदद करने वाले कांग्रेसियों पर उन्होंने बड़ा हमला बोला है।

कहा कि – 2018 में बोरिया बिस्तर बांधिया था यही 2023 में होगा। बीजेपी के मददगार खुले तौर पर पार्टी में शामिल हो जाएं। अब दलाली की दुकान मध्य विधानसभा में नहीं चलेगी। कांग्रेस का एक नेता है साजिद अली जो पिछली बार भी मध्य विधानसभा से टिकट मांग रहे थे।उन्होंने निर्दलीय फॉर्म भी भरा था। आखिरी समय में उनको बिठा दिया गया था। उन्हीं को लेकर आरिफ मसूद कह रहे हैं कि यह बीजेपी से मिलकर पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

वे आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न कार्यक्रम में बोल रहे थे। उनकी बातों से एक बात स्पष्ट है कि एमपी कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। पार्टी के भीतर गुटबाजी व्याप्त है। जब विधायक को गुटबाजी को लेकर बड़े मंच पर बोलना पड़ रहा है तो सामान्य कार्यकर्ता की कौन सुनेगा? पार्टी के आला पदाधिकारियों को इस पर मनन और चिंतन करने की जरुरत है अन्यथा आगामी 2023 के चुनाव में गुटबाजी का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पर केस दर्ज: ब्राह्मणों को लेकर दिया था विवादास्पद बयान, सर्व ब्राम्हण महासभा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus