अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग कमलनाथ संदेश यात्रा (Sandesh yatra) निकालेगी। 15 जून से प्रदेशभर में चरणबद्ध कमलनाथ संदेश यात्रा निकाली जाएगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief kamalnath) यात्रा को भोपाल से हरी झंडी दिखाएंगे। हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। यात्रा के तहत दतिया में 25 जून को विशाल जनसभा होगी। मप्र कांग्रेस (MP Congress) पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दोमादर यादव के सानिध्य में यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मप्र प्रभारी जे.पी. अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
12 दिन का रहेगा यात्रा का पहला चरण। यात्रा भोपाल से शुरू होकर रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी। दतियां में एक विशाल जनसभा के साथ प्रथम चरण का समापन होगा। यात्रा के दौरान लगभग 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में 50 से अधिक स्थानों पर आमसभाएं होंगी। कांग्रेस कमेटी के प्रभारी, सह प्रभारियों, वरिष्ठ नेताओं, स्थानीय नेताओं सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
Read more: MP की सियासतः कांग्रेस को भितरघात का डर !, दिग्विजय सिंह ने टिकट के दावेदारों को दिलाई शपथ
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक