लखनऊ. राष्ट्रीय लोकदल को लोकसभा सुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. रालोद के तीन बड़े नेताओं ने चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा भेज दिया है. इस्तीफा देने वालों में आरिफ महमूद, अमित कुमार पटेल और मनजीत सिंह शामिल हैं.

मनजीत सिंह रालोद में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष थे. वहीं अमित कुमार पटेल युवा रालोद के राष्ट्रीय सचिव थे और आरिफ महमूद, रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे. अमित पटेल ने जयंत चौधरी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि पार्टी नेताओं की कार्यशैली ठीक ने होने व कभी किसी समस्या में फोन न उठाने आदि सिर्फ लखनऊ व दिल्ली में बैठकर सिर्फ तमाम नेता सिर्फ टीवी पैनल पर बैठकर सिर्फ पार्टी में चर्चा में बने हुए हैं. कोई जमीन पर लोगों के बीच जाने का समय ही नहीं है. 

इसे भी पढ़ें – UP विधानसभा सत्र : बहरी हो गई है योगी सरकार, हम शोर नहीं मचा रहे, सिर्फ जगाने का कर रहे कोशिश – अखिलेश यादव

वहीं आरिफ महमूद ने लिखा कि बीते चार पांच महीने से अल्पसंख्यकों को पार्टी में अपमानित किया जा रहा है. और प्रकोष्ठ के लोगों को काम से दूर कर दिया गया. उन्होंने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि मैंने आपसे (जयंत चौधरी) को समस्या से अवगत कराया लेकन कोई ध्यान नहीं दिया गया और कमेटी ही भंग कर दी गई. इसके बाद भी मैंने अपनी बात रखी मगर कोई विचार नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ें – योगी सरकार के अनुपूरक बजट पर शिवपाल सिंह यादव ने कसा तंज, कहा- आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी

दूसरी ओर मनजीत सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अगस्त से अक्टूबर के दौरान तीन महीनों में हुए घटनाक्रम के बारे में मैंने आफको जानकारी दी लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. रालोद अपने बेस वोटर्स किसानों की आवाज उठाना भी बंद कर दिया है. जो आवाज उठाना चाहता है उसे दबा दिया जाता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक