लखनऊ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ पहुंचकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार से संबंधित केंद्र सरकार के बिल को राज्यसभा में ना मंजूर कराने की कवायद में जुटे हैं. इसी को लेकर अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक, करीब 3 बजे सपा के प्रदेश कार्यालय में सीएम केजरीवाल अखिलेश यादव से मिलने पहुंचेंगे. इसके बाद शाम को 4 बजे अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, यूपी के प्रभारी सांसद संजय सिंह, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना सिंह और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – BJP चाहती है दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटक नहीं आए, UP में बस सांड-दर्शन फ्री – अखिलेश यादव
सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सभी नेता दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधे सपा कार्यालय पहुंचकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोनों नेता संयुक्त रूप से मीडिया से रूबरू होंगे. इस मुलाकात के जरिए अरविंद केजरीवाल दिल्ली में ट्रांसफर और पोस्टिंग पर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक