लखनऊ. यूपी में ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है. विपक्षी दल इस मुद्दे पर लगातार योगी आदित्यनाथ के नेतत्व वाली भाजपा सरकार को घेर रहे हैं. इस मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

मायावती ने कहा कि यूपी में जारी भारी भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने यह भी देख लिया कि सरकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग में किस प्रकार के भ्रष्टाचार का खेल हुआ है. मायावती ने प्रेस रिलीज के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है, “अब यूपी सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग एक नया धंधा बन गया है, जिसका खुलासा मजबूर होकर सरकार को खुद करना पड़ा है. लेकिन इस खेल में बड़ी मछलियों को बचाने का प्रयास अब भी जारी है.”

इसे भी पढ़ें – दिनेश खटीक के इस्तीफे पर मायावती ने BJP पर किया हमला, कहा- भाजपा मंत्रिमंडल में दलित मंत्री की उपेक्षा अति-निंदनीय

बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और नेताओं के आपसी घमासान से जनहित और विकास न जाने कब तक प्रभावित होता रहेगा. मायावती ने हाल ही में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के धंस जाने के मामले पर भी योगी सरकार पर निशाना साधा. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा जालौन जिले के पास धंस गया था और भारी बारिश के बाद एक्सप्रेस पर गहरे गड्ढे भी देखे गए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक