लखनऊ. उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर मुलाकात की है. इससे पहले उन्होंने गाजियाबाद में पश्चिम क्षेत्र के पदाधिकारियों से भेंट की थी. मंगलवार को लखनऊ में चार क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में संगठन को और मजबूत करने की रणनीति तैयार की जाएगी.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच यूपी भाजपा के संगठन महामंत्री का दायित्व मिलने के बाद धर्मपाल सिंह मंगलवार को पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां राज्यभर के पदाधिकारियों के साथ उनकी पहली बैठक होगी. इसमें परिचय की औपचारिकता के साथ ही नए संगठन मंत्री पदाधिकारियों को चुनावी तैयारी के लिए मार्गदर्शन भी देंगे. इसमें सभी प्रदेश पदाधिकारी, काशी, ब्रज, पश्चिम और गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष व महामंत्री, सभी संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष व प्रभारी बुलाए गए हैं. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के भी उपस्थित रहने की संभावना है. परिचय के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए क्षेत्र और जिलों के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन भी देंगे.
इसे भी पढ़ें – ‘योगी का सिर कलम करने वाले को 2 करोड़ का ईनाम’, मुख्यमंत्री को फिर मिली जान से मारने की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन
भाजपा ने हाल ही में संगठन में बड़े बदलाव करते हुए सुनील बंसल को प्रोन्नत कर राष्ट्रीय महासचिव बना दिया और झारखंड के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह को बंसल के स्थान पर यूपी का जिम्मा सौंपा है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) की जिम्मेदारी पाने वाले धर्मपाल मूल रूप से बिजनौर जिले के नगीना तहसील के गांव हरनंगला के मूल निवासी हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने 1991 से विद्यार्थी परिषद में पूर्णकालीक कार्यकर्ता के रूप में काम शुरू किया था. करीब 32 वर्षों तक विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने के बाद अब उनके कंधों पर उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में भाजपा संगठन की कमान संभालने की अहम जिम्मेदारी दी गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक