लखनऊ. यूपी में विधान परिषद की दो सीटों पर 11 अगस्त को मतदान होना है. इन दोनों सीटों पर सोमवार को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी हो गई. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी ने इन दोनों खाली सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के पास सीट जिताने के लिए विधायकों की प्रयाप्त संख्या नहीं है, क्योंकि विधान परिषद की एक सीट जीतने के लिए 200 वोट की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में समाजवादी पार्टी इस चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. वैसे भी जब भी विधान परिषद की सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. विधान परिषद उपचुनाव में ज्यादातर यही परंपरा रही है कि विपक्ष अपने उम्मीदवार नहीं उतारता है. ये चुनाव अधिकतर निर्विरोध संपन्न हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. इन दोनों खाली सीटों पर 11 अगस्त को वोटिंग होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि इन दो सीटों पर बीजेपी की जीत तय है.
इसे भी पढ़ें – मंत्री नंदी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- मर्यादा उनसे सीखने की जरूरत नहीं, जिन्हें पिता और चाचा का अपमान करने में गुरेज नहीं
बता दें कि ये सीटें अहमद हसन के निधन और ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. यूपी में अभी विधान परिषद की कुल आठ सीटें खाली हैं. इनमें से दो सीटों पर चुनाव हो रहा है. वहीं छह सीट पर मनोनित सदस्यों के लिए है, जिस पर राज्यपाल द्वारा नियुक्ति होगी. हालांकि अभी इन छह सीटों को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक