लखनऊ. नए राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा. इस बीच शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसदों और विधायकों को डिनर पार्टी पर बुलाया. डिनर पार्टी का आयोजन सीएम के सरकारी आवास पर हुआ. डिनर पार्टी में उमाशंकर सिंह, राजभैया, ओपी राजभर और शिवपाल यादव की उपस्थिति सभी के लिए चौंकाने वाली रही.
खास बात यह है कि यूपी की रानजीति में अहम वजूद रखने वाले इन नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी यानि द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया. राजा भैया ने कहा कि एनडीए की उम्मीदवार का जनसत्ता लोकदल के दोनों विधायक भी समर्थन देंगे. पार्टी प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने इसका ऐलान डिनर पार्टी के दौरान ही कर दिया था. उन्होंने कहा है कि एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन देना वक्त के हिसाब से जरूरी है. डिनर पार्टी में बसपा के एक मात्र विधायक उमाशंकर भी शामिल हुए. राजा भैया ने खुद मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि राजभर, शिवपाल यादव और उमा शंकर सिंह रात्रिभोज में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें – सपा को लगा बड़ा झटका, विधान परिषद में गंवाया नेता प्रतिपक्ष का पद, जानिए वजह
दरअसल, सीएम योगी ने विधायकों और सांसदों को डिनर पर बुलाया था. इससे पहले लोक भवन में भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ बैठक हुई. योगी ने ये डिनर पार्टी अपने आवास पांच कालिदास पर रखी थी. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि जो मांगेगा, उसे वोट दूंगा. न तो समाजवादी पार्टी ने मुझे फोन किया न ही मेरा वोट मांगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल मुझे आमंत्रित किया, जहां मैंने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें वोट देने का फैसला किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक