अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को हराकर खाता खोलने वाली आम आदमी पार्टी ने फिर ताल ठोक दी है। हाल ही में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली मेयर सीट जीतकर मध्यप्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा थी। उसके साथ ही पूरे प्रदेश में पार्टी के 64 पार्षद चुनकर आए थे। जीत से उत्साहित पार्टी अब संगठन का विस्तार कर रही है। यही कारण है कि शहडोल के परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिले के तीन निकाय शहडोल नगरपालिका सहित जयसिंह नगर परिषद व बुढार नगर परिषद में होने जा रहे निकाय चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी के अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने शहडोल नगर पालिका के 39 वार्डो में पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके साथ ही बुढार नगर परिषद के 15 वार्डो में 5 उम्मीदवार व जयसिंह नगर नगर परिषद के 15 वार्डो में 4 वार्ड में प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति अब तक भाजपा और कांग्रेस तक सीमित रही है। लेकिन 2022 के निकाय चुनावों से आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने भी प्रदेश में दखल दे दी है। आप पंजाब चुनावों में अपने प्रदर्शन से पहले ही सबको चौंका चुकी है। ऐसे में एमपी में कांग्रेस और भाजपा के लिए भी आम आदमी के बढ़ते कदम मुसीबत का सबब 2023 के विधानसभा चुनावों में बन सकती हैं।

जूडा का सरकार को अल्टीमेटम: कहा- ग्वालियर में मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाए सस्पेंड, नहीं तो…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus