शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में एक-दूसरे राजनीतिक दल के नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। बीजेपी द्वारा प्रदेश के 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद सियासी मुद्दे को लेकर बयानबाजी तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पटेल के चुनावी खर्च को लेकर निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कहा है कि- संवैधानिक पद पर बैठे गोविंद सिंह को नियमों की जानकारी नहीं है। गोविंद सिंह द्वारा पत्र जल्दबाजी में लिखा गया है। राजनीतिक दल कभी भी प्रत्याशियों का ऐलान कर सकते हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ और गोविंद सिंह के बीच में चल रहे कोल्ड वॉर का नतीजा ये पत्र है।
वहीं बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। जेपी धनोपिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी को नियमों की जानकारी नहीं। प्रत्याशियों के ऐलान के बाद से उनके द्वारा चुनाव में खर्च सभी पैसे चुनावी के खर्च में जुड़ते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में ये लिखा
सीएम शिवराज और भाजपा चुनाव प्रचार अमियान में लगी हैं। 39 प्रत्याशी भी घोषित हो चुके हैं उसके बाद सीएम जनता की गाढी कमाई चुनाव प्रचार अभियान में खर्च कर रहे हैं। हर वर्ग को करोड़ों रुपये देने की बात कर रहे हैं। इसीलिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है कि सरकारी खर्च से जनता को प्रलोभन दिया जा रहा है। ऐसी घोषणाओं पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।चुनाव आचार संहिता लागू नहीं होने का बहाना बनाया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक