शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की घोषणा पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि- एक बार फिर कमलनाथ को पीछे किया है। कल ही सीनियर ऑब्जर्वर के रूप में रणदीप सुरजेवाला की नियुक्ति हुई और आज उनके ऊपर कांतिलाल भूरिया को बैठा दिया गया। समझा जा सकता है कि कमलनाथ को पहले पार्टी ने चेहरा बनाने से इनकार किया और अब उनके चेहरे को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख ना बनाकर नकार दिया गया है।
उन्होंने आगे लिखा है कि इस समिति में कई योग्य जिम्मेदार लोगों के नाम नदारद है। यहां भी परिवारवाद जमकर चला है। जहां एक तरफ कमलनाथ का नाम, वहीं नकुल नाथ का नाम भी है। इसी तरह जहां दिग्विजय सिंह का नाम, वहां लक्ष्मण सिंह का नाम भी है।
समिति में कई वरिष्ठों के नाम नदारद है। इनमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और
पूर्व मंत्री सचिन यादव का नाम नदारद है। इसी तरह आदिवासी वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री उमंग सिंगार का भी नाम नदारद है। आदिवासी विधायक हीरालाल अलावा, अर्जुन काकोडिया, बैजनाथ कुशवाह, पांचीलाल मेडा जैसे कई आदिवासी विधायकों के भी नाम समिति से नदारद है।
Read more: बड़ी खबरः आदिवासियों पर दर्ज वन अपराध को वापस लेगी एमपी सरकार, पीसीसीएफ ने भेजा एक्शन प्लान
इधर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी तंज कसा कि- खुद कमाओ परिवार बचाओ पार्टी है कांग्रेस। पीसीसी चीफ कमलनाथ, चुनाव समिति के चेयरमैन कमलनाथ, अवश्यंभावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जो बचा है अब वह नकुलनाथ। ऐसे में कांग्रेस को अपनी पार्टी का नाम रखना चाहिए- खुद कमाओ परिवार बचाओ पार्टी। कहा कि- कमलनाथ देशद्रोही कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करेंगे। जरूरत पड़ने पर कांतिलाल भूरिया को आगे करेंगे। आशीष अग्रवाल ने कांतिलाल भूरिया पर निशाना साधा। कहा कि- कांतिलाल भूरिया महिलाओं के प्रति गंदी भावना रखते हैं। ऐसे व्यक्ति को चुनाव प्रबंधन समिति का चेयरमैन बनाया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक