अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल का सिलसिला जारी है। (CM Shivraj again asked questions to Kamal Nath) इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साल 2018 में कई झूठे वादे किये गए थे। कांग्रेस (MP Congress) और कमलनाथ झूठ (Lie) बोलते है और जो बोलते हैं उसे कभी नहीं करते हैं। एक भी सवाल (Question-Answer) का जवाब कमलनाथ ने नहीं दिया है और इधर उधर की बात करते है।

Read More: MP Breaking: कांग्रेस नेता के बेटे का अपहरण के बाद हत्या, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती, गिरफ्तार दो आरोपी करीबी रिश्तेदार
कमलनाथ से आज का सवाल है
आपने वचन पत्र में कहा था कि आधुनिक कृषि यंत्र जिनकी लागत 2 लाख तक है उसमें 50% अनुदान दिया जाएगा।
सवा साल में कितना अनुदान दिया है यह बताओ? कहा कमलनाथ ने एक ढेला भी नहीं दिया है। कई योजनाओं के अनुदान बंद कर दिए, फिर वह ट्विटर की चिड़िया उड़ायेंगे।एक टीम उन्होंने किराए पर बैठाई है, जो शब्दों का चयन करके यहां वहां की बात करते है। खिसियानी बिल्ली की तरह विषय बदलने की कोशिश में शब्द ढूंढ लेते हैं। विषय बदल देते हैं यही करेंगे और क्या करेंगे?

मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता अरुण यादव के दिए गए बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। अरुण यादव के बयान को लेकर सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसा है। बोले कि- कोई लिख रहा है भावी, लेकिन कोई कह रहा है कि अभी नाम तय ही नहीं है। अब ये घमासान कांग्रेस में हो रहा है तो कांग्रेस तय करे उन्हें क्या करना है। जिन्हें सब कुछ मिल गया वो और भी पाने की लालसा में अभी भी झूठे वादे करने में लगे हुए हैं। कमलनाथ के खुद के नेता ही आज कल उनके हाथ के तोते उड़ा रहे हैं। आज से हाथ जोड़ते हुए तो कहीं दिख नहीं रहा है, आपस में इनका युद्ध शुरू हो गया है।

Read More: Big Breaking: चलती कार में महिला से गैंग रेप, वारदात को बाद महिला को जंगल में छोड़कर भाग निकले सभी आरोपी

इधर कमलनाथ ने फिर पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया है। कल भोपाल में हुए बड़े प्रदर्शन के बाद कमलनाथ कर्मचारियों के समर्थन में उतरे है। कल राजधानी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ था। कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर कर्मचारियों का हक छीनने का आरोप लगाया है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि- मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद करके सरकारी कर्मचारियों से रिटायरमेंट के बाद जीवन-यापन का हक छीन लिया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे।

Read More: VIDEO: वीडियो बनाकर युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, फिर फांसी लगाकर दे दी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus