अमृतांशी जोशी, भोपाल/समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में नगर सरकार के लिए चुनाव हो रहे है। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नगर सरकार के चुनाव हो रहे हैं कांग्रेस भी मैदान में है, कांग्रेसी हाथ जोड़ो कार्यक्रम करने वाली है। अरे कांग्रेस के मित्रों राहुल गांधी हों, कमलनाथ हों तुम हाथ मत जोड़ो जनता से माफी मांगो। बड़वानी वालों से तुम माफी मांगो। तुम्हें तुम्हारी नगर सरकार बना कर दे दी। नगर पालिका का अध्यक्ष कांग्रेस का, सरकार नगर की उनके हाथ में।

सीएम ने सवाल उठाया कि बताओ बड़वानी में कोई सड़क बनवाई क्या…? पूरा बड़वानी खुदा पड़ा है। सड़कों में गड्ढा या गड्ढों में सड़क पता ही नहीं चलता। यह किसकी जवाबदारी है यहां सड़के नहीं बनाई, सड़कों की मरम्मत नहीं हुई। हमने सीवेज की लाइन डालने के लिए भोपाल से पैसा भेजा, पैसा हमने भेजा लेकिन नगर में पैसा हम नहीं खर्चा करते नगर पालिका करती है। अरे कांग्रेसियों हमने पैसा इसलिए भेजा है कि हर घर की टायलेट को तुम पाइपलाइन से जोड़ दो ताकि शहर में गंदगी ना फैले। तुमने पाइप लाइन से नहीं जोड़ा शहर खोद कर रख दिया।

MP Police Promotion: 231 ASI पदोन्नत होकर बने SI, IPS विनायक शर्मा को रेल SP के साथ छिंदवाड़ा एसपी का अतिरिक्त प्रभार, देंखे सूची

सीएम शविराज ने कहा कि कमलनाथ जी आपको भी माफी मांगना पड़ेगी। हाथ मत जोड़ो जब सरकार थी सवा साल, तब हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे बल्लभ भवन में, अब हाथ जोड़ने की बात कर रहे हैं। बेटियों से माफी मांगो, उन बेटियों से जिनकी मामा शादी कराता था लेकिन तुमने फेरे पड़ गए, डोली उठ गई। जब तुम्हारी सरकार थी बेटी ससुराल चली गई, अरे कई जगह तो भांजे भांजी भी आ गए लेकिन तुम्हारे ₹51000 नहीं आए। माफी मांगो उन गरीबों से कमलनाथ और कांग्रेसियों, जिनकी संबल योजना तुमने बंद कर दी। संबल योजना से नाम काट दिए, गरीबों के “हम संबल बना देंगे” लेकिन कांग्रेस और कमलनाथ ने संबल बंद कर दी।

Read More: MP NEWS: NIA ने जेएमबी आतंकी मामले में दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, बड़ी साजिश का खुलासा

माफी मांगो उन किसानों से जिनको कर्जा माफी के नाम पर तुमने डिफॉल्टर बना दिया। माफी मांगना चाहिए बेरोजगार युवाओं से जिनको कहते थे ₹4000 महीना देंगे। माफी मांगों उन नौजवानों से कांग्रेसियों, माफी मांगों मेरे पढ़ने वाले बेटा बेटियों से जिनको मैं 12वीं में अच्छे नंबर लाते थे उन्हें मैं लैपटॉप, कंप्यूटर देता था। कमलनाथ तुमने मेरे भांजे भांजे से लैपटॉप छीन लिए थे। अब मामा आया तो फिर चालू कर दिया मैंने देना। माफी मांगो और भूखे लोगों से जिनकी दीनदयाल रसोई योजना तुमने बंद की थी। माफी मांगो उन बुजुर्गों से जिनको यह बेटा तीर्थ यात्रा करवाता था और तुमने तीर्थ यात्रा बंद करवा दी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर आई तो सारी योजनाएं फिर चालू कर दी।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सवा लाख सरकारी भर्तियां निकल रही है। लगभग 80 गांव सेंधवा शहर के लिए नर्मदा जल स्वीकृत है। कपास में मंडी टैक्स कम होगा जो फैक्ट्री चली गई, उन्हें वापस लाऊंगा। सेंधवा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाऊगा। सेंधवा विधानसभा से 56 हजार नाम विभिन्न योजनाओं के लिए जोड़े गए है।

उन्होंने पार्षदों से कहा कि हर घर में जाकर देखे कि कोई राशन से वंचित तो नहीं है। जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है, उसका नाम जोड़ जाए। पात्र को आयुष्मान कार्ड बनवा कर दिया जाएगा। तीर्थ यात्रा हवाई जहाज से कराई जाएगी। CM ने कहा कि मुख्यमंत्री भू आवासी योजना के तहत टीकमगढ़ में 10900 पट्टे बांटे गए हैं।

https://youtu.be/wOtF2Am3FMo

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus