शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को डीए की घोषणा पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने 4 फीसदी की वृद्धि पर सवाल उठाया है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि- मैंने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता राज्य में लागू करना चाहिए। कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मेरी मांग थी। मैं सीएम को धन्यवाद तो दूंगा लेकिन उन्होंने मांग को अधूरे ढंग से पूरा किया, केंद्र के समान लागू नहीं किया है। केंद्र 7% की दर से महंगाई भत्ता दे रहा है और राज्य 4% दे रहा है। डबल इंजन की सरकार है तो दोनों जगह सामानता रहनी चाहिए। 50 नहीं 53 फीसदी भत्ता दिया जाए, एरियस की राशि जारी करने की तारीख बताएं और एकमुश्त राशि दें।
लाडली बहनों के खाते पर डाले 3 हजार रुपए
हेमंत कटारे ने दिवाली के पहले बहनों के खाते में 3 हजार रुपये डालने की मांग की है। कहा- विजयपुर उपचुनाव में सीएम ने मंच से बहनों को 3 हजार देने की बात कही, यह बात 2023 के चुनाव में भी कही गई थी। दीपावली मिठाइयों का त्यौहार होता है इस दिवाली बहनों को मीठा भी खिलाये सरकार। 3 हजार की राशि बहनों को दिवाली के पहले दें, ऐसा किया तो मैं सीएम का जीवन भर ऋणी रहूंगा। जल्द से जल्द बहनों को 3 हजार जारी करें।
विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं एफआईआर
हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इससे यह स्पष्ट हो गया है बीजेपी के प्रत्याशी और उनका शीर्ष नेतृत्व बौखलाहट में है। जो भी रैली होती है एफआईआर कर देते हैं, फेसबुक पर वीडियो डालें तो एफआईआर देते हैं। वीडियो कभी भी अपलोड हो सकता है, ऐसा कोई नियम नहीं है। बीजेपी को सरकार का अहंकार है, इससे हम लोग और संगठित हो रहे हैं। जो भीड़ आ रही है उसे साबित हो गया है कि जनता कांग्रेस के साथ है। अब हम लोग दोगुनी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेंगे।मैं सरकार और प्रशासन को धन्यवाद देता हूं कि हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक