अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jeetu Patwari) को एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) से सजा सुनाए जाने के बाद सियासत जारी है। सजा के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता उनके समर्थन में उतरे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बाद अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) भी जीतू पटवारी के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने उनके समर्थन में ट्वीट (Tweet) किया है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि- जीतू लगे रहो ..हम सब साथ है। किसानों के लिए व बिजली उपभोक्ताओं के लिए आंदोलन करना यदि अपराध है तो हम बार बार करेंगे। उनके लिए संघर्ष में हम सब साथ हैं। जीतू @jitupatwari लगे रहो @INCMP हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे असहमत हैं।
इसे भी पढ़ेंः Exclusive: MP MLA कोर्ट ने जीतू पटवारी को ठहराया दोषी, एक साल की सुनाई सजा, जानें क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि एमपी एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी समेत उनके अन्य सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा के मामले में दोषी ठहराया है। कोर्ट ने जीतू पटवारी को एक साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 10 हजार जुर्माना भी लगाया है। हालांकि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को भोपाल कोर्ट से जमानत मिल गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक