सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन (Mission) 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी के साथ ही नेताओं के पाला बदलने का क्रम भी जारी है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी (Deepak joshi) ने बीजेपी (BJP) को अलविदा कह कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया है। पार्टी छोड़ने के पहले बीजेपी के दिग्गजों द्वारा उन्हें मनाने का भरसक प्रयास किया गया किंतु वे नहीं मानें। अब उनके बेटे जयवर्धन जोशी की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State pressident) वीडी शर्मा (VD Sharma) से मुलाकात के बाद एकबार फिर सियासी चर्चा गर्म हो गई है। राजनीतिक पंडित मुलाकात के कई मायने निकाल रहे हैं। हालांकि जयवर्धन ने इसे औपचारिक और सामान्य मुलाकात बताकर सियासी चर्चा पर विराम लगा दिया है।

बता दें कि दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पहली बार जयवर्धन जोशी की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात हुई है। मुलाकात के बाद लल्लूराम डॉट काम और News24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ से जयवर्धन सिंह जोशी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का आशीर्वाद लेने आया हूं। पार्टी में रहकर काम करूंगा। बीजेपी में अच्छा लगता है। पिता और बेटे के रिश्ते में तल्खी नहीं आएगी। पिता दीपक ने कभी कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए नहीं कहा। बोले मैं बीजेपी को और मजबूत करने का काम करूंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus