वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay sing) विंध्य कांग्रेस जोड़ो यात्रा (Cogress jodo yatra) के तहत आज सतना (Satna) पहुंचे। सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) पर कई सवाल खड़े किए। सरकार और उनकी योजनाओं पर कटाक्ष भी किया, साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister) पर भी सीधा निशाना साधा है, दिग्विजय ने सतना की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया।

ईडी और सीबीआई के जरिए बीजेपी बना रही सरकार

दिग्विजय सिंह विंध्य कांग्रेस जोड़ों यात्रा के तहत ट्रेन से आज सतना पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई के जरिये सरकारे बना रही है, और जो उनकी पार्टी में आ जाता है वह पाक साफ हो जाता है। भारत जोड़ो यात्रा के प्रभाव से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मस्जिद और मदरसा जाने लगे हैं। प्रदेश की शिवराज सरकार को 20 साल बाद चुनाव के समय लाडली बहनों की याद आई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा आवारा मवेशी की समस्या शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में है, जहां कार चलाना मुश्किल होता है।

महंगाई पर सवाल पूछने पर मंदिर मस्जिद करते हैं

कहा कि आदिवासियों को लुभाने के लिए प्रदेश सरकार गृहमंत्री अमित शाह के बड़े-बड़े आयोजन कर रही हैं और आदिवासियों के हक के करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। अगर कोई सवाल करता है तो जवाब में मंदिर मस्जिद और हिंदू मुसलमान होने लगता है। स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि सतना में और पन्ना में आदिवासियों की जमीनों को भाजपा नेता औने पौने दामों पर खरीदकर 5 गुना कीमतों पर बेच रहे है। कलेक्टर भाजपा के नेताओं को इसकी अनुमति दे रहे है।

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

सतना सर्किट हाउस चौक में खुलेआम गोली मारकर मुनीम से 22 लाख रुपए की लूटकर लुटेरे फरार हो गये और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रही। दिग्विजय ने न सिर्फ सरकार की योजनाओं पर कटाक्ष किया बल्कि नरोत्तम मिश्रा पर भी आरोप लगाया। कहा कि उन्हें दीपिका पादुकोण कौन से कपड़े पहने है यह दिख गया लेकिन बीजेपी नेताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बजरंगबली के सामने अश्लील डांस नहीं दिखा।

‘रसूखदार रेंजर ने घर में घुसकर पीटा’: कोर्ट केस प्रभारी वनकर्मी ने लगाए आरोप, पहले भी ग्रामीणों और एक वनरक्षक की पत्नी के सामने की थी पिटाई

दिग्विजय सिंह ने राघौगढ़ की फाग गाई। राजा बल के द्वार मची रे होली.. सतना में जिला कांग्रेस कमेटी का होली मिलन समारोह में
फाग मंडली के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने गाई फाग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus