अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में गजवा ए हिंद के मॉड्यूल मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। कहा कि मोहम्मद हुसैन से बिहार और एमपी पुलिस ने पूछताछ की है। मध्यप्रदेश की पुलिस ने पूछताछ कर के छोड़ दिया है। मध्यप्रदेश की पुलिस लगातार इस तरह के लोगों पर नजर बनाए हुए है। इस तरह के किसी भी गतिविधि को सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस तरह की मानसिकता को हम ही कुचल देंगे।

बता दें कि गजवा ए हिंद के मॉड्यूल मामले में NIA ने ग्वालियर (NIA Raids In Gwalior) में एक संदिग्ध से पूछताछ की है। NIA की टीम ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में पहुंची। यहां रहने वाले एक संदिग्ध से पूछताछ की है। दरअसल, गजवा ए हिंद मामले की एक FIR में शामिल आरोपियों का लिंक ग्वालियर संदिग्ध से मिला था।

7 बार जमानत पर तो हैं

राहुल गांधी को हुई सजा पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के कई लोगों के ट्वीट देखें उसमें कहा गया है कि वह अपराधी नहीं है। हम कह रहे हैं अपराधी हैं 7 बार जमानत पर तो हैं। 7 बार जमानत पर क्यों है यह बताएं। तीन बार अदालत से माफी क्यों मांगी है यह बताना चाहिए। अगर सत्य बोलते है तो माफी क्यों मांगते हैं। जेल जाने से डरते नहीं है तो फिर जमानत क्यों ली यह भी बताना चाहिए। विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलने की आदत, देश में रहकर देश के लोगों बदनाम करने की आदत जिन व्यक्तियों को होती है उन लोगों के पास इस तरह के निर्णय आ जाते हैं।

फिर कहते हैं ईवीएम खराब है
दिग्विजय सिंह की ईवीएम पर सवाल उठाने पर गृहमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ कितनी ओलावृष्टि हुई मध्य प्रदेश में बारिश हुई किसी एक खेत पर देखे क्या? फिर कहते हैं ईवीएम खराब है, प्रदेश में बाढ़ आ गई तब नहीं देखे। दोनों फिर कहते ईवीएम खराब हैं। पूरे कोरोना के काल में एक भी अस्पताल में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह नहीं दिखे फिर कहते ईवीएम खराब है। विदेश में जाकर देश को बदनाम करें फिर कहते हैं ईवीएम खराब है।

पिछली बार भी बॉर्डर पर आकर बचे

छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ को घेरने की कोई जरूरत नहीं है। पिछली बार भी बॉर्डर पर आकर बचे हैं 20 25 हजार से जीते। उनके लिए यह प्रवास नहीं है। हमारे राष्ट्रीय नेता सतत प्रवास करते हैं और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हैं।

गजवा-ए-हिंद को लेकर 3 राज्यों में 8 संदिग्धों के घरों पर NIA की छापेमारी, ग्वालियर में भी एक संदिग्ध से की पूछताछ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus