अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सत्ताधारी बीजेपी (MP BJP) और विपक्षी पार्टी कांग्रेस (MP Congress) भी तैयारी में जुट गई है। (Election)चुनावी तैयारी के साथ आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग भी जारी है। चुनाव आते ही बीजेपी और कांग्रेस में जंग छिड़ गई है। कांग्रेस मीडिया विभाग (Congress Media Department) अध्यक्ष के के मिश्रा ने मंत्री मोहन यादव पर आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान पैसा बांटने का गंभीर आरोप लगाया है।
के के मिश्रा ने मोहन यादव की फोटो ट्वीट कर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि- राज्य निर्वाचन आयोग, मप्र के निर्वाचन पदाधिकारी क्या प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री @DrMohanYadav51 की उनके ही द्वारा,उनके ही अधिकृत ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई इस तस्वीर पर कोई कार्यवाही करेगा, जिसमें वे धार जिले में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में मतदाताओं को नोट बांट रहे हैं?
ये भी पढ़ें- Sharad Yadav: नदी में नहीं बहाई गई शरद यादव की अस्थियां, बेटी ने बताई ये वजह
केके मिश्रा के आरोप पर मंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को चैलेंज किया है। बोले- कांग्रेस जो कर सकती है, कर रही है, कर ले, पर सच को कोई भी नहीं बदल सकता है। मंत्री मोहन यादव ने अपने सफाई में कहा कि मैं धार में धार्मिक जगह गया था जहां पर दक्षिणा देना हर हिंदू का फर्ज होता है। कांग्रेस को हिंदुओं में होने वाले हर काम काज सब तकलीफ होने शुरू हो गई है। हम हिंदुओं में दक्षिणा देने की परम्परा है। क्या कांग्रेस के आरोपों के कारण मैं वो भी बंद कर दूं? कांग्रेस को अपनी राजनीति का स्तर सुधारना चाहिए। कांग्रेस को हिंदुओं से तकलीफ होने लगी गई और हमेशा से पेट में दर्द होता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक