अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने में जुट गई है। हारी हुई सीटों पर कांग्रेस और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamalnath) का फोकस है। इसी कड़ी में पूर्व CM कमलनाथ आज बैतूल जिले का दौरा करेंगे। कमलनाथ सुबह 11 बजे मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और बैतूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी (BJP) के गढ़ की सीटों में कमलनाथ सेंधमारी कर रहे हैं। एमपी कांग्रेस हारी हुई सीटों पर अलग रणनीति लेकर चल रही है।
दिल्ली में बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की हाई लेवल बैठक 16 और 17 जनवरी को होगी। चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत प्रदेश के 15 बड़े नेता शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल होंगे। बैठक में पिछले छह महीने में हुए काम का ब्यौरा रखा जाएगा।आगामी महीनों और कार्यक्रमों की रणनीति बनायी जाएगी।चुनावी तैयारियों के सिलसिले में हुए कार्यक्रमों की प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी। प्रेजेंटेशन के आधार पर आगे की रूपरेखा तैयार होगी।
इधर समाजवादी पार्टी भी मध्यप्रदेश में एक्टिव हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 14 अप्रैल को महू आएंगे। अखिलेश यादव बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर महू से एमपी में चुनावी शंखनाद करेंगे। बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सपा मध्यप्रदेश में सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। 2018 के विधानसभा में सपा को एमपी में एक सीट पर जीत मिली थी।
अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर कांग्रेस का फोकस है। कमलनाथ गांव गांव में लोगों के घर जाएंगे। कमलनाथ मुगालिया छाप से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ करेंगे। 26 जनवरी को भोपाल के पास मुगालिया छाप गांव से अभियान शुरू होगा। कमलनाथ गांव के घरों में जाकर लोगों से मिलेंगे। इस दौरान गांधी चौपाल का भी आयोजन होगा। प्रदेश के सभी ब्लॉक में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा।
MP NEWS: NIA ने जेएमबी आतंकी मामले में दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, बड़ी साजिश का खुलासा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक