सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मध्यप्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। सागर दौरे के पहले जहां पूरे शहर के चौक चौराहों में पोस्टर चिपकाए गए वहीं जनता भी सड़क पर उतरी।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सागर दौरे के पूर्व आज शहर के कई इलाकों में ‘माफी मांगो’ पोस्टर पाए गए। पोस्टर में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, दिग्वजिय सिंह, कमलनाथ की फोटो लगी पाई गई। अंबेडकर मूर्ति कमलापुर रोड डीपी पर, अंबेडकर मूर्ति से गुरु गोविंद सिंह रोड, मोती नगर चौराहे पर बालाजी मंदिर रूट पर, खुरई रेलवे फाटक लक्ष्मी नारायण वाटिका के पास, गुरु गोविंद सिंह वार्ड में गुप्ता पान वाले के सामने ये पोस्टर देखे गए।
पोस्टर में ‘कर्ज माफी घोटाले करने वालों माफी मांगो’, ‘दलितों पर अत्याचार करने वालों माफी मांगो’, ‘मध्यप्रदेश की जनता को राक्षस कहने वालों माफी मांगो’, ‘हिंदी भाषियों को गाली देने वालों माफी मांगो’, ‘वांछित मध्यप्रदेश का बंटाधार करने वाला’ नारे छपे थे। वहीं आज सुबह 11:30 बजे भगवान गंज चौराहे पर भारी संख्या में लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया। यह प्रदर्शन मल्लिकार्जुन के बेटे प्रियांक खड़गे द्वारा हिंदी भाषियों के विरोध में दिए गए बयान और कांग्रेस राज में मध्यप्रदेश के बुरे हाल के विरोध में आयोजित किया गया। लोगों ने खड़गे से मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की।
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा कि- ये कांग्रेसियों के चुनावी दलित एजेंडों पर करारा तमाचा है। जनता पाखंडी कांग्रेसियों की दलित विरोधी मानसिकता से उब चुकी है। अब @kharge जी का विरोध दिखात है कि मध्यप्रदेश में 2023 में कांग्रेस की तिलांजलि तय है।
@INCMP @INCIndia @OfficeOfKNath
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक