अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के आदिवासी महापंचायत आयोजन पर निशाना साधा है। गृह मंत्री ने पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे अंदाजा कर लो कि इनका भारत जोड़ो कैसा है। जिनकी नफरत है पहचान, कांग्रेस उनसे खुलवा रही है मोहब्बत की दुकान।
Read more: MP में चुनावी रील और मीम का जलवाः मैं साड़ी खरीदूं, मिठाई खरीदूं, फल खरीदूं.. आपको क्या कमलनाथ जी ?
तीनों एक साथ है जो जाकिर नाइक को शांतिदूत कहते थे, लादेन जी कहते थे वो भी एक ही मंच पर है। जिनके ऊपर सिख नरसंहार के खून के छींटे हैं। भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह.. बोलने वाले कन्हैया कुमार भी उसी मंच पर है। जॉन जानी जनार्दन तीनों है। उस पर आप इसे अंदाज कर लीजिए कि ये किस तरह की कांग्रेस है। एक हमारी पार्टी एक तरफ राष्ट्रवादी लोग हैं जो राष्ट्र की आराधना करते हैं, दूसरी तरफ की नफरत की दुकान और नफरत का सामान उनकी दुकानों में भरा हुआ है और ये मोहब्बत की दुकानों से नाम दे रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि – कार्यकर्ताओं के प्रणेता है और भाव संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बड़े चलो भला हो जिसमें देश का वो काम सब करे चलो। वो सब काम लगातार करते हुए देश को मज़बूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल उन्होंने जिस तरह से देश को जोड़ा उस तरह अमित शाह जी ने उनके काम को आगे बढ़ाने का काम किया। 370 समाप्त करना, 35 A समाप्त करना, ट्रिपल तलाक़ खत्म करना से लेकर अन्य कीर्तिमान उनके जुड़े हुए हैं। इसलिए मोदी जी के नेतृत्व में उनके कुशल सारथी की तरह अमित शाह जी आज इंदौर की नगरी पधार रहे हैं। कार्यकर्ताओं के बीच में रहेंगे पलक पावड़े बिछाकर उनकी अगवानी को इंदौर के कार्यकर्ता स्वागत के लिए आतुर है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक