शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच सवाल जवाब को लेकर सियासत जारी है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ से आज फिर से सवाल पूछे हैं। आज सीएम शिवराज ने पूछा कि कांग्रेस को कमलनाथ को याद दिलाना चाहता हूं कि- कितना भी चमकीले कपडे पहना कर सुंदर दिखाने की कोशिश की जाए वो तब भी काला ही दिखता है। गंभीर रूप से बीमार रहने वाली महिलाएं जो काम करने में सक्षम नहीं है उनके जीवनयापन के लिए योजना बनाकर आर्थिक लाभ दिया जाएगा। वोट ले लिया लेकिन वादा पूरा क्यों नहीं किया?
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कल सोमवार 13 मार्च को राजभवन घेराव का ऐलान किया है। कांग्रेस द्वारा इसकी व्यापक तैयारी की गई है। प्रदेश के बड़े नेताओं द्वारा आंदोलन को सफल बनाने के लिए तगड़ी रणनीति बनाई गई है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस के राजभवन घेराव आंदोलन पर बड़ा हमला बोला है। सीएम ने कहा कि- कमलनाथ प्रदेश के बाहर है या देश के बाहर पता नहीं, लेकिन उनकी ट्विटर की चिड़िया हमेशा उड़ती रहती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता वो भी देश के बाहर जाकर ही बात करते हैं। मुझे नहीं पता कि वह देश के बाहर है लेकिन कौन कहां है और क्या कर रहा है यह कांग्रेस से पूछे?
बता दें कि कमलनाथ ने दुबई में बैठकर कल के आंदोलन की रणनीति बनाई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक