लक्षिका साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और केरल के भाजपा अध्यक्ष के बीच टकराव अब सवालों के घेरे में आ गया है। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कार्रवाई की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने वीडियो जारी कर नन्स पर लगे आरोपों और की गई कार्रवाई को गलत बताया है। कांग्रेस ने इस विरोधाभासी स्थिति पर सवाल उठाते हुए सरकार से स्पष्ट करने की मांग की है कि आखिर कौन गलत हो और कौन सही है। साथ ही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा है।


ननों की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत पर बैज का बयान
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि धर्मांतरण भाजपा का चुनावी एजेंडा है। ननों की गिरफ्तारी मामले में केरल भाजपा अध्यक्ष का बयान आया है। उन्होंने गिरफ्तारी और कार्रवाई को गलत बताया। केरल के भाजपा प्रदेश महामंत्री ने सीएम और डिप्टी सीएम से मुलाकात की। राज्य सरकार मामले की लीपापोती में लगी है। बैज ने आगे कहा कि भाजपा सिर्फ ध्रुवीकरण का काम कर रही है। केरल भाजपा अध्यक्ष के बयान अलग और राज्य सरकार के बयान अलग है। आखिर कौन झूठ बोल रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
क्रेडा कमीशनखोरी मामले पर कसा तंज
क्रेडा में 3 प्रतिशत कमीशनखोरी मामले पर दीपक बैज ने कहा कि क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी की कमीशनखोरी का मामला सामने आया। क्रेडा के वेंडरों ने पीएम, सीएम समेत कई नेताओं को पत्र लिखा। कमीशन नहीं देने पर डराया-धमकाया जा रहा है। यह पहली घटना नहीं, राजनांदगांव से भी ऐसी चिट्ठी आई है। सरकार सिर्फ ढोल पीट रही है। नेता-मंत्री जनता की गाढ़ी कमाई लूटने में लगे हैं। 32 हजार की जग के तहत इस मामले को भी लीपापोती कर रही है। क्या इस पर सरकार जांच करेगी या लीपापोती करने का काम करेगी?
भर्ती घोटाले का आरोप
दीपक बैज ने कहा कि पहले वन विभाग आरक्षक, पुलिस भर्ती और अब समग्र शिक्षा विभाग से निकाली भर्ती में घोटाला हो रहा है। उन्होंने कहा कि 40 हजार आवेदन आते हैं, 1300 की भर्ती करते हैं। महज 3 दिन में भर्ती कैसे संभव? हम तो भ्रष्टाचार का आरोप अभी लगा रहे हैं, आप पहले ही लेटर में भ्रष्टाचार नहीं होने की बात कह रहे हैं। इसमें भी जांच होनी चाहिए।
तहसीलदारों के वायरल चैट पर बयान
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तहसीलदारों के वायरल चैट पर कहा कि तहसीलदार प्रमोशन के लिए नारियल इकट्ठा कर रहे हैं। एक-एक तहसीलदार से कोड वर्ड में 50-50 हजार का नारियल ले रहे हैं। तहसीलदार के प्रमोशन के लिए भी खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। इस पूरे मामले में सरकार इन्वॉल्व है। क्रेडा अध्यक्ष का कमीशन कहां-कहां पहुंच रही है। समग्र शिक्षा विभाग में पैसा कहां-कहां तक पहुंचा और 50-50 नारियल कहां पहुंच रहा है?
गृहमंत्री को AK-47 रख लेनी चाहिए – दीपक बैज
बजरंग दल के प्रदर्शन की चेतावनी पर दीपक बैज ने कहा कि भाजपा और बजरंग दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बजरंग दल का वीडियो सामने आ रहा है। आवश्यकता पड़ने पर हथियार उठाने की बात कह रहे हैं। बैज ने कहा, मैं कहूंगा कि गृहमंत्री को AK-47 रख लेनी चाहिए। आखिर प्रदेश में लोकतंत्र है या नहीं ? कोई भी बात हो तो सरकार को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
केरल भाजपा नेता के बयान पर सवाल
दीपक बैज ने केरल भाजपा नेता के बयान पर कहा कि केरल और छत्तीसगढ़ भाजपा में विरोधाभास क्यों? उन्होंने कहा कि केरल के प्रदेश अध्यक्ष खुलेआम कह रहे हैं कोई धर्मांतरण नहीं, कोई मानव तस्करी नहीं। केरल भाजपा नेताओं के बयान पर सरकार क्या कह रही? आखिर कौन गलत है छत्तीसगढ़ सरकार या केरल भाजपा नेता?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें