लक्षिका साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों की गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर तीखा हमला कर रही है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा शासन में अल्पसंख्यकों को व्यवस्थित रूप से परेशान और बदनाम किया जा रहा है। वहीं प्रियंका गांधी के बयान पर भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने पलटवार करते हुए पुराने मामलों को उन्हें याद दिलाया है।

प्रियंका गांधी ने बोला हमला

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, मैं 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुई चौंकाने वाली घटना की कड़ी निंदा करता हूँ। दो ईसाई ननों सिस्टर वंदना और सिस्टर प्रीति को अन्य लोगों के साथ, बिना किसी कानूनी आधार के और धर्मांतरण व मानव तस्करी के झूठे आरोपों में हिरासत में लेना, अल्पसंख्यक अधिकारों पर एक गंभीर हमला है।

उन्होंने आगे कहा कि यह कोई अकेला मामला नहीं है – भाजपा शासन में अल्पसंख्यकों को व्यवस्थित रूप से परेशान और बदनाम किया जा रहा है। भीड़ द्वारा न्याय और सांप्रदायिक निशाना बनाने का हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। कानून का शासन कायम रहना चाहिए।

राधिका खेड़ा का पलटवार

प्रियंका गांधी के बयान पर भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रायपुर में नाबालिग से गैंगरेप की एक पुरानी घटना का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। राधिका खेड़ा ने लिखा, राम राम प्रियंका गांधी, रायपुर ASP ऑफिस के नीचे 17 साल की बच्ची का गैंगरेप हुआ। तब आपने ‘भ्रष्ट ठगेश की पाठशाला’ के मालिक के साथ मिलकर 2 दिन केस दबाया। सिर्फ़ इसलिए कि आपसे दौरे पर सवाल ना हो। अब बेटियों में धर्म ले आई? आज धर्म पर आंसू, तब हिंदू बेटियों पर मौन? इतना दोगलापन कहां से लातीं है आप ?