अमृतांशी जोशी/कुमार इंदर, भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल द्वारा कथित तोड़फोड़ मामले को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया है। तोड़कर की घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश यादव का गाली-गलौज वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिनेश यादव आगबबूला दिख रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं को बुलाकर बीजेपी ऑफिस पर कुछ करने की बात कह रहे हैं। वीडियो में अपनी पार्टी के नेताओं पर भी गुस्सा निकाल रहे हैं।

तोड़फोड़ में बजरंग दल का हाथ

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कांग्रेस जिला कमेटी कार्यालयों में सुरक्षा के लिए CISF की तैनाती के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उनके पत्र पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पर्दे के पीछे की कहानी कुछ अलग निकलकर आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही बजरंग दल के पट्टे डालकर तोड़फोड़ की है। सरकार पूरे मामले की जांच करवाएगी कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ है। हम तो कहते हैं कि पूरे साल कांग्रेस कार्यालय में सुरक्षा होनी चाहिए। आमतौर पर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ धक्का मुक्की मारपीट की बात सामने आती है। अच्छा है कम से कम कांग्रेस के कई नेता अपमानित होने से इस सुरक्षा की वजह से बच जाएंगे। तोड़फोड़ के मामले में बजरंग दल नहीं पूरी तरीके से सिर्फ कांग्रेस का ही हाथ था।

सुरक्षा के लिए सीएम शिवराज को लिखा पत्र

वहीं तोड़फोड़ के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने सुरक्षा मांगी है। मुख्यमंत्री शिवराज को अब्बास हाफिज ने जबलपुर की घटना को पत्र लिखा है। लिखा है कि जबलपुर की घटना देख ऐसा लगता है कि बजरंग दल कहीं पर भी हमला कर सकता है। मध्यप्रदेश के हर जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर पर्याप्त पुलिस लगाई जाए।गृह विभाग को निर्देश देने का कष्ट करें। कहा है कि बजरंग दल द्वारा कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

बीजेपी और बजरंग दल की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ

जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के विरोध में कल युवा कांग्रेस प्रदेशव्यापी हनुमान चालीसा पाठ करेगी। बीजेपी और बजरंग दल की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। युवक कांग्रेस ने जिले और विधानसभा मुख्यालयों में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कए हैं। जारी किए गए लेटर में बजरंग दल RSS और विश्व हिंदू परिषद आपराधिक है पृष्ठभूमि के संगठन है लिखा हुआ है।

कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने सीएम को लिखा पत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus