राकेश चतुर्वेदी/कर्ण मिश्रा, भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। मध्यप्रदेश की अधिकतर मंडियां चालू रहीं। मध्य प्रदेश में भी कई संगठनों ने बंद का समर्थन किया। वहीं भारत बंद को लेकर सिसायत भी जारी है। जहां बीजेपी ने कहा कि किसान देश की उन्नति में लगा है, वहीं कांग्रेस ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है।

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि किसान देश की उन्नति में लगा है। किसान राष्ट्र निर्माण में लगा है।
मध्य प्रदेश के किसान हर बार कृषि कर्म अवार्ड दिलाते हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है, उनकी राहों में कीलें ठोकी जा रही हैं। बता दें कि दिल्ली बॉर्डर से आंदोलन में जुटे किसानों ने भारत बंद आह्वान किया था। अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे है।

ग्वालियर में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

किसान मोर्चा के जरिए आज भारत ग्रामीण बंद आह्वान के तहत ग्वालियर फूलबाग चौराहे पर भी संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन संयुक्त मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन का किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मजदूर और किसान शामिल हुए। प्रदर्शन को देखते हुए चौराहे पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि आज ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में किसानों के जरिए अपनी फसल सब्जियां और जरूरत के समान को नहीं भेजा गया है। साथ ही एमएसपी की गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर जगह-जगह रैलियां भी निकली जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन के दौरान शहर की शांति व्यवस्था भंग ना हो इसको लेकर सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। शहर के सभी एंट्री रोड़ों के साथ ही रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H