अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में भगवान हनुमान जी (GOD Hanuman) की प्रतिमा के सामने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। होलिका दहन पर्व पर पूर्व सीएम (Kamalnath)कमलनाथ ने रतलाम (Ratlam) मामले को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि -हाल ही में हमने एक बहुत बड़ी बुराई देखी कि किस तरह रतलाम में भारतीय जनता पार्टी (BJP)के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की आज अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा-कांग्रेस पार्टी के प्यारे साथियो, आज मंगलवार को होलिका दहन का पावन पर्व है। इस दिन सभी बुराइयों को जलाकर भस्म कर देने की सनातन धर्म की परंपरा है। हाल ही में हमने एक बहुत बड़ी बुराई देखी कि किस तरह रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया। हिंदू धर्म के इस अपमान से हृदय व्यथित है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आज आप अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें। रात्रि काल में परंपरा के अनुसार होलिका दहन में भाग लें।
वहीं एमपी कांग्रेस ने एक बार फिर कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया है। वीडियो जारी कर भगवान हनुमान के प्रति कमलनाथ की आस्था दिखाई है। कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा – कमलनाथ के दिल में हनुमान, रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते है, हनुमान भक्त कमलनाथ, विकास आस्था के साथ।
एमपी रतलाम में महिला बॉडी बिल्डिंग मामले में उत्तरप्रदेश (यूपी) के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की भी एंट्री हो गई है। अखिलेश यादव ने अपने टि्वटर हैंडल पर वीडियो साझा किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान ना करें।
इधर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में भी रतलाम में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डर के प्रदर्शन को लेकर बवाल जारी है। कांग्रेस सेवादल ने राजबाड़ा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। माता अहिल्या प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। रतलाम मेयर प्रहलाद पटेल, बीजेपी विधायक चेतन्य कश्यप समेत बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक