शब्बीर अहमद, भोपाल/ कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। इसके पहले प्रदेश में सीडी पर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का चैलेंज नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने स्वीकर कर लिया है। उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा मेरे निवास पर आए मैं फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और सीडी दिखाऊंगा। इस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि ये कोई बच्चों का खेल नहीं है। जिम्मेदार व्यक्ति को इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है। किसी व्यक्ति के बारे में चारित्रिक आरोप लगाना गलत है।

दरअसल, मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता, मंत्री और विधायक की अश्लील CD हमारे पास मौजूद है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक की भी कई ऐसे लोग हैं, जिनकी सीडी हमारे पास है। लेकिन किसी की व्यक्ति के ऊपर इस तरह के आरोप लगाना हमारी संस्कृति में नहीं हैं। वहीं इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि यदि सीडी हैं, तो सार्वजनिक करें।

MP की राजनीति में भूचाल! BJP के कई नेता-मंत्री-विधायकों और RSS कार्यकर्ताओं के बनाए गए अश्लील VIDEO, नेता प्रतिपक्ष बोले- हमारे पास मौजूद है CD

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने चैलेंज दिया था कि अगर सीडी है तो सामने लाइए। इस चैलेंज को नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने स्वीकर किया है। उन्होंने कहा कि मेरे निवास पर वीडी शर्मा आएं, मैं फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और सीडी दिखाऊंगा। सार्वजनिक तौर पर सीडी नहीं दिखाऊंगा। कई राजनितक सीडी मेरे पास है।

गोविंद सिंह ने FIR करने की बात पर कहा कि दम है तो मुझ पर एफआईआर करें। मेरे पास पूरे साक्ष्य है, हाईकोर्ट में पेश करूंगा। मैं कांग्रेस पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं। मेरी औकात तो नहीं है, लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य के लिए कोई राजनीतिक लाभ नहीं लिया है। वीडी शर्मा कानून नियम के विरुद्ध अपने ससुर को उनकी अपनी पत्नी को सत्ता का दुरुपयोग करते है।

मप्र सरकार के ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ की नेता प्रतिपक्ष ने की तारीफ: गोविंद सिंह बोले- गरीबों को हक मिले, लेकिन कागजों तक न सिमट जाए योजना

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के आमंत्रण पर वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातें जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा करना बेहद खराब बात है। गंभीरता से बात करनी चाहिए। किसी व्यक्ति के बारे में चारित्रिक आरोप लगाना गलत है। कांग्रेस के नेताओं को गोविंद सिंह को सीख देनी चाहिए। ये कोई बच्चों का खेल नहीं है। इतने महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी बातें नहीं करना चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus