शब्बीर अहमद, भोपाल. हरियाणा सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कहा कि इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं. हमें खुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल के इस बयान पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक्स पोस्ट करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला है.

MP Election: एमपी में सपा-बसपा बिगाड़ेगी कांग्रेस का खेल, अशोकनगर पहुंची मायावती ने कहा- Congress की हवा-हवाई बातों के बहकावे में नहीं आना चाहिए

उमा भारती ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा, ”केजरीवाल जी अत्यधिक तनाव और दबाव से थक गए हैं. उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सबसे पहले मध्य प्रदेश में मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान जी ने शुरू की.”

दमोह पहुंचे अखिलेश यादव: सपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट, कहा- दो लोगों के बीच में राजनीति चल रही है

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा, ”मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में ही चल रही थी. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पहली बार दिल्ली में ऐसी योजना चलाई. इस योजना के तहत हमने दिल्ली के 75,000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है. हमें खुशी है कि भाजपा हमारी सरकार से सीख लेकर काम करने की कोशिश कर रही है.”

MP Assembly Election 2023: प्रियंका गांधी ने धार में जनसभा को किया संबोधित, अडानी और PM मोदी पर बोला बड़ा हमला, पढ़िए भाषण की बड़ी बातें…

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ शुरू की, जिसके तहत उनकी सरकार 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के राज्य के लोगों के लिए वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, पटना साहिब, अमृतसर आदि तीर्थ स्थानों का यात्रा खर्च वहन करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus