शिखिल ब्यौहार, भोपाल। चुनावी मोड से निकल कर अब सरकार प्रदेश के विकास में जुट गई है। गुरुवार को सीएम मोहन यादव ने न सिर्फ कैबिनेट बैठक में बड़े निर्णय लिए। बल्कि इस दौरान उन्होंने 180 दिन का खाका भी पेश किया। सरकार की रिपोर्ट पर विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार ने न तो अपने वादों को पूरा किया और न ही प्रदेश का पोषण किया। बीते 180 दिनों में सरकार सिर्फ चुनावी कामकाज में व्यस्त रही।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि सरकार यह रिपोर्ट भी अधूरी है। न तो इसमें प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों का जिक्र है न ही घपले-घोटालों का। बीते छह माह में नर्सिंग घोटाले समेत कई गड़बड़ियां सामने आई। रेत माफियाओं को लेकर सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को ट्वीट करना पड़ा। आए दिन बलात्कार और सीधी कांड जैसे मामले सामने आ रहे हैं।लॉ इन ऑर्डर की स्थिति प्रदेश में बद से बदतर हो चुकी है। 

उधर कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बृज गोपाल लोया ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ गाल बजाने का काम करती है। प्रदेश की जनता ने बीजेपी सरकार के इन कामों को देखते हुए लोकसभा चुनावों में प्रदेश की राजनीति से कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी प्रदेश के विजन पर काम कर रही है। जो जनता के सामने हैं। 

बता दें कि मुख्यमंत्री ने 180 दिनों के रिपोर्ट में बताया कि किसी भी योजना को बंद नहीं किया गया। लाडली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में अब तक 9455 करोड़ रुपए भेजे जा चुके है। इसके अलावा केन बेतवा लिंक परियोजना, शहरी विकास समेत रोजगार के मामलों पर सरकार की उपलब्धियां बताई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H