रायपुर- राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर सियासत भी गर्मा गई है. संक्रमित मरीजों की तादात में हो रही बढ़ोतरी को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि राज्य की इस मौजूदा स्थिति की जिम्मेदार सरकार है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने वैक्सिनेशन पर शुरू से राजनीति की है. यही वजह है कि दूसरे राज्य वैक्सिनेशन में आगे निकल गए और छत्तीसगढ़ पीछे हो गया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में महाराष्ट्र जैसे पड़ोसी राज्य शीर्ष पर है. राज्य में भी खुली छूट है. लोग महाराष्ट्र से आ जा रहे हैं. संक्रमण बढ़ने की एक वजह बेरोकटोक आवाजाही भी है. सीमा पर किसी तरह की सावधानी नहीं बरती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा किआरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट देरी से आ रही है. इसकी वजह से भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

कोरोना की नहीं, कमाई की चिंता

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, राज्य सरकार को कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की चिंता नहीं है. शराब दुकानों में खुलेआम गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सरकार को कोरोना की नहीं, बल्कि शऱाब से होने वाली कमाई की चिंता ज्यादा है. जो सावधानियां बरतनी चाहिए थी, वह नहीं बरती गई. सरकार की उदासीनता की वजह से राज्य में आज कोरोना बेकाबू हो गया है.