रायपुर। छत्तीसगढ़ में आए दिन सड़क हादसों में आवारा मवेशियों की दुर्घटना में मौत हो रही है और लोग भी हादसे का शिकार हो रहे हैं. वहीं बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है और प्रशासन को चेतावनी दी है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 15 अगस्त तक सड़कों पर घूमने वाली गौमाताओं की व्यवस्था नहीं की गई तो सरकारी दफ्तरों में गौमाता को छोड़कर आएंगे. इसपर कांग्रेस ने पलटवार किया है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी मुद्दा ढूंढ रही है. गायों के लिए हमारी सरकार बेहतर काम कर रही हैं, जिससे बीजेपी बौखला गई हैं.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने पौने पांच साल हो गए, गौमाता और मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं और किसानों के फसल बर्बाद हो रहे हैं. इससे रोज दुर्घटनाएं हो रही है. हम प्रशासन को चेतावनी देना चाहते हैं. जांजगीर चांपा जिले में बीजेपी और किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 15 अगस्त तक अगर सड़कों से गोमाताओं को गौठानों में नहीं भेजा गया. शासन के रोका-छेका अभियान में करोड़ों रुपये खर्च हो गए, इस अभियान में भ्रस्टाचार हो रहा है.
चंदेल ने आगे कहा कि सरकार को हमारी चेतवानी है और प्रशासन को आगाह करना चाहते हैं कि 15 अगस्त के पहले गोमाताओं को गौठानों में रखा जाए. उनकी पूरी व्यवस्था की जाए, अन्यथा बीजेपी और किसान मोर्चा के कार्यकर्ता जांजगीर जिले से इसकी शुरुआत करेंगे की गौ माताओं को एकत्र कर नगर पालिका ऑफिस, एसडीएम ऑफिस , थानों और कलेक्टर ऑफिस में ले जाकर छोड़ देंगे.
नारायण चंदेल की चेतावनी पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जैसे भूसे में सुई ढूंढते हैं वैसे ही बीजेपी मुद्दा ढूंढ रही है. गायों के लिए हमारी सरकार बेहतर काम कर रही हैं. जिससे भारतीय जनता पार्टी बौखला गई हैं, अपने आपको चर्चा में बनाए रखना चाहती हैं. गायों का बेहतर प्रबंधन गौठान में हो रहा है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें