अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजगढ़ जिला जेल में मुस्लिम ‘कैदी’ की दाढ़ी काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से लेकर भोपाल के विधायक आरिफ मसूद तक इसकी सियासत देखने को मिल रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने BJP सरकार पर इस मामले को लेकर हमला बोला है। ओवैसी ने मध्यप्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि दाढ़ी रखने से क्या कोई पाकिस्तानी हो जाता है ? वहीं ओवैसी के बयान पर गृहमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी बिना जानकारी के बोल रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। जेल के नियम के साथ दाढ़ी काटी गई है।

इधर, गृहमंत्री के बयान पर आरिफ मसूद ने कहा कि जेल में दाढ़ी काटने का कोई नियम नहीं है। सबको अपने धर्म के नियमों का पालन करने का अधिकार है। गृहमंत्री ने जिस सीसीटीवी का जिक्र कर रहे हैं, वो सरासर गलत है। मुझे पूरी उम्मीद इस मामले में गृह मंत्री कार्रवाई करेंगे। आरिफ मसूद ने ओवैसी पर भी इशारों-इशारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सियासत ना किया जाए। मुझे पूरी उम्मीद है कि दाढ़ी वालों के पक्ष में फैसला आएगा।

जेल में मुस्लिम कैदी की दाढ़ी काटी: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गृह मंत्री से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, एक मुस्लिम युवक ने राजगढ़ जिला जेल में उसकी दाढ़ी काटने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि जेल में जेलर ने उसे पाकिस्तानी कहते हुए उनकी दाढ़ी कटवा दी। अगले दिन जेल से छूटने के बाद उसने समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसकी शिकायत की। इसके बाद सियासत गर्मा गई है। इस मामले को लेकर भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार को ट्वीट कर घेरा था।

वहीं कांग्रेस भी पूरे मामले में उतर गई है और BJP पर मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने ओवैसी पर भी निशाना साधा। कांग्रेस का कहना है कि ओवैसी BJP की B टीम है और उनके साथ मिलकर अपनी संपत्ति बचाने में जुटे हैं।

इधर, बीजेपी का कहना है कि ओवैसी हो या कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। ये मुसलमानों को लेकर यह सिर्फ़ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। देश का मुसलमान सच्चाई जानता है, क्योंकि ये दोनों सिर्फ़ भड़काने और उकसाने का काम करते हैं। ये उन राज्यों के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं जहाँ गैर भाजपा सरकार है। बलात्कार और जघन्य अपराधों को लेकर ये कुछ नहीं बोलते। घटनाओं को लेकर ओवैसी का मुंह सिल जाता है।ऐसी जगहों पर ये लोग कभी प्रदर्शन करने नहीं गए।

टीआई समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित: स्पेशल टीम ने चांदी तस्करों से की थी सौदेबाजी, वायरल वीडियो की जांच के बाद एसपी ने की कार्रवाई

AIMIM नेता पीरजादा निजामी ने BJP पर किया पलटवार

वहीं AIMIM नेता पीरजादा निजामी ने कांग्रेस और BJP पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि BJP सरकार इतनी नफ़रत कहां से लेकर आती है। BJP सिर्फ़ उटपटांग कृत्य करने में लगी हुई है। इनकी पूरी राजनीति एक धर्म विशेष के खिलाफ़ चल रही है। बड़े पदों पर बैठे लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जल्द से जल्द राजगढ़ वाले मामले में भी जेलर को जेल भेजा जाए। नहीं तो AIMIM सड़कों पर उतारने में देर नहीं करेगी।

MP VIDEO: मोहर्रम जुलूस और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए गए नारे, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जेलर की सफाई- किसी की भी जबरदस्ती दाढ़ी नहीं काटी गई

इस मामले में जेलर का कहना है किसी की भी जबरदस्ती दाढ़ी नहीं काटी गई, जो भी कैदी आते हैं जेल प्रावधान के हिसाब से उनकी कटिंग और दाढ़ी छोटी करवाई जाती है और जो जिस धर्म का है वह अपने हिसाब से दाढ़ी रख सकता है। किसी की जबरदस्ती दाढ़ी नहीं काटी गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus