रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की हालातों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला. जांच एंजेसियों को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे. रमन ने कहा कि जांच एंजेसियां अपना काम कर रही हैं. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है, उसका जवाब देना चाहिए. इस तरह से प्रदर्शन कर के क्या वे दबाव डालना चाहते हैं.
इसके साथ ही रमन सिंह ने कहा कि राहुल -सोनिया ने कुछ गड़बड़ी नहीं की है, तो फिर डरने की जरूरत नहीं है. ईडी ने बुलाया है, तो जाएं और जो सच है बताएं. उसमें हंगामा करने की क्या जरूरत है.
इसके साथ ही रमन सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर अड़ंगा डालने का आरोप लगया है. रमन सिंह ने कहा कि अपने हिस्से की राशि नहीं दी है. जिस कारण से 8 लाख गरीबों का आवास नहीं बन सका. उन्होंने राज्य सरकार ने हिसाब नहीं दिया, जिससे केंद्र सरकार ने 182 करोड़ की राशि केंद्र ने रोक दी है, ऐसे में हमारे बच्चों को अब मिड डे माल नहीं मिल पाएगा.
वहीं रमन सिंह ने MSP और खाद संकट पर कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है. हाल ही में केंद्र सरकार ने खरीब सीजन की 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने का निर्णय लिया है, लेकिन राज्य सरकार ने किसानों को ठगने का कार्य किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए य