रायपुर. जिला कांग्रेस का एक दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर आज राजीव भवन में आयोजित होगी. इसी दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने राहुल गांधी की पेशी को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, भाजपा की पिट्ठू बनकर ईडी काम कर रही है.भाजपा विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि, एक दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में जिले और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसमें पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ. शिव कुमार डहरिया, महापौर एजाज ढेबर समेत रायपुर के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. संकल्प शिविर को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा, 11 से 15 जून के बीच प्रदेश के हर जिलों में संकल्प शिविर का आयोजन किया जाना है.
रायपुर शहर और भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उदयपुर चिंतन शिविर में जो निर्देश प्रदेश को दिए गए है. उसके क्रियान्वयन की तैयारी कर रहे हैं. आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए भी हम रणनीति के साथ काम कर रहे हैं जो भी सुझाव आ रहे हैं उस सुझाव को हम जिला स्तर पर क्रियान्वित करेंगे.
वहीं पीसीसी चीफ ने राहुल गांधी की पेशी को लेकर पीसीसी चीफ ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा की पिट्ठू बनकर ईडी काम कर रही है. आगे उन्होंने कहा, राहुल गांधी को जितनी बार बुलाएंगे वे उतनी बार जाएंगे. सभी आरोप निराधार हैं, आरोप लगाना और सिद्ध करना दोनों अलग-अलग बातें हैं.आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता. यदि हमारे नेता दोषी होते तो जांच एजेंसियों के समक्ष उपस्थित नहीं होते. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन विपक्ष डरने वाला नहीं है.
आगे उन्होंने केंद्र के 8 साल की नाकामियों को लगातार हमारे नेता उठाते रहे हैं, जिससे भाजपा को तकलीफ हो रही है. वे ईडी और सीबीआई को आगे कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं. भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा केंद्र सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं, जिसे वो देश की जनता को बताए. जिन वादों के साथ वे सरकार में आए थे वो पूरे नहीं हुए. वे सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने और देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं. जब भाजपा कमजोर होती है तो संघ की शरण में जाती है. सत्ता में आने के बाद वे जनसेवा का सरोकार नहीं रख पाते, वे सिर्फ अपनी जेब भरते हैं. जिसका परिणाम छत्तीसगढ़ में सभी ने देखा है.
केंद्रीय मंत्री की फुल्स्ते के प्रेसवार्ता को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा, केंद्रीय मंत्री अपनी गलतियों को छुपाने के लिए सामने आकर प्रेसवार्ता कर रहे हैं. उन्होंने गलतियां की है विपक्ष को दबाने का प्रयास किया है. जब देश में आंदोलन और प्रदर्शन हो रहे हैं तो उन्हें तकलीफ हो रही है. पूरे देश की नजर राहुल गांधी पर है, अगर उन्होंने गलत नहीं किया है तो उन पर कार्रवाई क्यों की गई? हर कोई जानना चाहता है. लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है इसलिए केंद्रीय मंत्री आगे आकर अपनी सफाई दे रहे हैं.
वहीं पीसीसी चीफ ने प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम रेट और भाजपा के आरोप पर भी पलटवार किया है. अगर कोई अपराधिक घटना घटती है तो सरकार उस पर गंभीर है और कार्रवाई भी की जाती है.भाजपा के शासनकाल में 50 हजार से अधिक हत्याएं, लूट बलात्कार जैसे कई प्रकरण दर्ज हुए, उनके कार्यकाल में दोषी बच जाते थे. लेकिन हमारी सरकार में जो गलत करता है उस पर कार्रवाई होती है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें