रायपुर। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता ली. इस दौरान भाजपा के महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई योजना संचालित नहीं हो रही है. भाजपा गलत तरीके से फॉर्म भरा कर प्रलोभन दे रही है. भाजपा जनता को गुमराह कर रही है. वोट के लिए जनता को ठगने में जुटी हुई है. पहले चरण के 20 सीटों पर भाजपा ने यह फॉर्म नहीं भरवाया. Read More – CG में बच्चे को लगाया ‘मौत का इंजेक्शन’ : मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप
बता दें कि कांग्रेस घोषणा-पत्र समिति के संयोजक मो. अकबर ने प्रेसवार्ता शुरू की. अकबर ने कहा कि 2018 में हमने जो वादें किये थे सभी हमने पूरे किए हैं. 2018 में जिस तरह से किसानों का कर्जा माफ किया था, उसी तरह आगे भी करेंगे. किसानों को न्याय योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा. सरकार केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देगी. इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई भी मुफ्त होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरीश देवांगन भी मौजूद थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक