भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड में पंचायत चुनाव के दौरान उपद्रव हुआ है. अब यहां महिला कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. मतदान केंद्रों पर उपद्रव होने की सूचना पर महिला कमांडो ने मोर्चा संभाला है. संवेदनशील भिंड में ड्यूटी करने से परहेज करती है, चुनाव ड्यूटी से एक महीना पहले तैयारी करती है. भिंड उपद्रव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासत भी शुरू हो गई है. वहीं ग्वालियर-चंबल में हिंसा को लेकर चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है. कलेक्टर्स से चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है.
नेता प्रतिपक्ष से जुड़े लोगों ने चलाई गोलियां- मंत्री सारंग
भिंड उपद्रव को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. मंत्री विश्वास सारंग ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष से जुड़े लोगों ने चलाई गोलियां है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के संरक्षण में बवाल हुआ है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का गृह क्षेत्र भिंड है. पूरे प्रदेश में सिर्फ भिंड क्षेत्र में ही क्यों बवाल हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भिंड में उत्पात मचाया है. कांग्रेस हार से बौखलाई गई है.
कांग्रेस नहीं बीजेपी के संरक्षण में बवाल हुआ- केके
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नहीं बीजेपी के संरक्षण में बवाल हुआ है. उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत सच साबित हुई. सत्ता, प्रशासन सब बीजेपी का फिर भी कांग्रेस पर अपराध का आरोप लगा रहे हैं. कलेक्टर सरकार के दबाव में सही कार्रवाई नहीं कर रहे. बीजेपी के नेता कांग्रेस प्रत्याशियों पर नाम वापसी के लिए दबाव डाल रहे हैं.
चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, दतिया में दोबारा हो सकता है मतदान
इधर ग्वालियर-चंबल में हिंसा को लेकर चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है. दतिया, भिंड और मुरैना के कलेक्टर को चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि हिंसा की रिपोर्ट भेजें. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि दतिया की रिपोर्ट आने के बाद पुनर्मतदान को लेकर फैसला लिया जाएगा. तीन जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह शांति से मतदान हुआ है. दोपहर 1 बजे तक 45 फीसदी मतदान हुआ है. दोपहर 3 बजे बाद जो वोटर मतदान केंद्र पर रहेगा, उसको वोट देने का अधिकार है.
ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर किया पथराव
भिंड के कन्हईपुरा गांव में ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर पथराव किया है. पुलिस ने गांव में कुछ लोगों को पकड़ा है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस जवान सहित मीडिया कर्मियों को पत्थर लगे हैं. जिससे मामूली चोटें आई है. घरों के छत के ऊपर से पुलिस पर पथराव किया गया है. भिंड के अलग-अलग जगहों पर उपद्रव हुआ है. अब पुरुष के साथ महिला कमांडो ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक