शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल को लेकर सियासत जारी है। विभिन्न मीडिया समूहों के नतीजों को लेकर नेताओं के अपने अपने तर्क और दावे हैं। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि- बीजेपी नेताओं ने बोला वहीं एग्जिट पोल ने बोला है। एग्जिट पोल की अलग–अलग कहानी है, कई विसंगतियां देखने को मिली है।

एमपी में 12 से 13 सीट पर कांग्रेस जीतेगी। ये आंकड़ा एग्जिट पोल से विपरीत है। कुछ घंटों में एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी। कांग्रेस का मनोबल बना हुआ हैं। हमारे नेता और कार्यकर्ता निराश नहीं हैं। एग्जिट पोल से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एमपी की हालत ठीक नहीं है। एसबीआई ने सरकार को खर्ज देने से इंकार कर दिया है। एमपी में क्राइम बढ़ रहा, एससी एसटी होना अभिशाप है। तीन सी कर्ज, क्राइम, करप्शन एमपी में हैं। पूरे देश में 295 से ज्यादा सीट कांग्रेस की आएगी।

मतगणना को लेकर बीजेपी-कांग्रेस तैयारः नेताओं ने वॉर रूम का किया निरीक्षण,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H