रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने ‘The Kerala Story’ फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी, जिसपर CM भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरोज पांडे जी से कहना चाहूंगा कि केंद्र सरकार से देशभर में 9% छूट करा दे.
सरोज पांडे केंद्र सरकार से देशभर में 9% छूट करा दे- CG भूपेश
इसके साथ ही सीएम भूपेश ने कहा कि इतनी सारी योजना मैंने बताया कहां से पैसा आता है. सभी टैक्स से हैं. केंद्र सरकार वैसे भी हमें पैसा नहीं देती है. कटौती करते रहती है. इस में जीएसटी 18 परसेंट लगता है. 9% राज्य सरकार को मिलता है. सरोज पांडे जी से कहना चाहूंगा कि केंद्र सरकार से देशभर में 9% छूट करा दे.
रमन औऱ सरोज पांडेय पर CM का तंज
वहीं बघेल ने कहा कि दूसरी बात पिक्चर देखने की बात है तो विधानसभा चल रहा था, उस समय The Kashmir File फिल्म देखने की बात भाजपा ने कही थी. हम लोगों ने कश्मीर फाइल फिल्म देखी, वहां सिर्फ भाजपा के नेता नदारद थे. अभी तो मैं व्यस्त हूं, सरोज पांडे जी डॉ. रमन सिंह और उसके परिवार वालों को द केरला स्टोरी मूवी दिखा दे.
डायरेक्ट ऑनलाइन बेरोजगारों के खाते में पैसा जा रहा- CM बघेल
इसके साथ ही भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बेरोजगारी नियम में बदलाव को लेकर के प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के नियम थे. उसको निकाल कर देख लें. हमारे शासनकाल में जो नियम फॉर्म के लिए निकले हैं, उसे देख लें. उसमें तो व्यक्तिगत जनपद कार्यालय में जाकर के उपस्थित होना पड़ता था. पहले चेक लेने के लिए आना पड़ता था, अब तो डायरेक्ट ऑनलाइन उनके खाते में पैसा जा रहा है.
BJP गौ माता के नाम पर वोट मांगती रही- बघेल
बघेल ने कहा कि 70 हज़ार से अधिक बेरोजगारों के अकाउंट में वेरीफाई करके पैसा भी डालने का काम कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास कोई काम ही नहीं है. गौ माता के नाम पर वोट मांगते रहे. कभी सेवा नहीं किए. 15 साल तक सत्ता में रहे. कभी राम गमन पथ नहीं बनाएं. हमारे शासनकाल में रामायण भी हो रहा है.
बजरंगबली भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा जरूर मारेंगे- भूपेश बघेल
वहीं कर्नाटक चुनाव को लेकर के मुख्यमंत्री ने जीत का दावा किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बना रही है. बजरंगबली भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा जरूर मारेंगे.
- Bihar News: शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
- बांग्लादेश में निशाने पर प्रेस, कट्टपंथियों के हमले के बाद ‘प्रोथोम अलो’ के संपादक ने कहा – ‘पीछे नहीं हटेंगे’
- फार्मेसी के छात्र ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, Video जारी कर कहा- डिप्रेशन में हूं
- Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, प्रियंका गांधी लेंगी संसद सदस्यता की शपथ
- Big Breaking: 11 जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों के तबादले, देखें सूची
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक