शब्बीर अहमद,भोपाल। मिशन 2023 जीतने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उसकी सबसे बड़ी चुनौती टिकट बंटवारा होगा. अब बीजेपी में फार्मूला ’70 प्लस’ पर सियासत शुरू हो गई है. उज्जैन उत्तर के बीजेपी विधायक पारस जैन के टिकट की मांग और बयान पर बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल का बयान सामने आया है.

अभी बीजेपी में कोई मापदंड तैयार नहीं

बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि टिकट को लेकर बीजेपी में कोई फिलहाल मापदंड तैयार नहीं है. टिकट का फार्मूला क्या होगा, ये केंद्रीय समिति तय करेगी. अभी टिकट को लेकर कोई बैठक भी नहीं हुई. केंद्रीय समिति फैसला करेगी, बाकी चर्चा बेकार और बेईमानी है.

कांग्रेस में पद पॉलिटिक्स: जीतू पटवारी के कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर फिर गहराया विवाद, जानिए क्या है मामला ?

बीजेपी पार्टी अवसरवादी नेताओं का दल- कांग्रेस

जिस पर कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी अवसरवादी नेताओं का दल है. बीजेपी में एक दूसरे को नेता धोखा देते हैं. सरताज सिंह, बाबूलाल गौर को धोखा देकर हटाया गया. पारस जैन, गोपाल भार्गव, गौरीशंकर बिसेन इनको अपने टिकटों की चिंता है.

‘MP में पहले कमलनाथ आए फिर कमल जिनके नाथ थे वो आ गए’: कुमार विश्वास का तंज- CM ने इंजीनियरिंग कॉलेज में 45 मिनट लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी दी, मैंने कहा- ये तो लड़के है इनके जीवन में ना लाडली आई ना लक्ष्मी

70-80 फ़ीसदी टिकट काट दिए जाएंगे- कांग्रेस

कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव ने आगे कहा कि बुजुर्ग नेताओं को बीजेपी आखिरी समय तक मेहनत करवाएगी. टिकट एलान के 2 घंटे पहले कहा जाएगा आप को टिकट नहीं मिलेगा. 70 प्लस का फॉर्मूला लगाकर 70-80 फ़ीसदी टिकट काट दिए जाएंगे. बीजेपी पार्टी के अंदर अफरा-तफरी का माहौल है. बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं का अपमान लगातार जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus