रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रचार प्रसार के साथ चुनावी घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में दिवाली के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत सालाना 15 हजार रूपये दी जाएगी. इस घोषणा के बाद से भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. पूर्व सीएम रमन सिंह के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और सांसद विजय बघेल ने बयान दिया है.
हार के हताशा में भूपेश बघेल ने इस प्रकार की घोषणा की है – अरुण साव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद भूपेश बघेल की घोषणा यह बताता है की कांग्रेस हार स्वीकार कर ली है और हार के हताशा में भूपेश बघेल ने इस प्रकार की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ की माता बहनों को भूपेश बघेल ने 5 साल ठगने का काम किया है. चाहे शराबबंदी के वादे का हो, महिला स्व-सहायता समूह के कर्ज माफी का वादा का हो, या विधवा बहनों को धोखा देने का मामला हो, लगातार धोखा देने का काम भूपेश बघेल ने किया है.
छत्तीसगढ़ की जनता समझदार है अब बहकावे में नहीं आयेगी- सांसद विजय बघेल
बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक और सांसद विजय बघेल ने गृह लक्ष्मी योजना पर कहा कि महतारी वंदन योजना की जब घोषणा हुई तब कांग्रेस बौखला गई. इस योजना का रिस्पॉन्स अच्छा आया तब एक फर्जी आदमी ने एक और फर्जी घोषणा कर दी. कांग्रेस अपनी योजनाओं को पहले देख ले. जिसकी राजनीतिक उत्पत्ति फर्जीवाड़े से हुई है वह क्या बताएंगे. छत्तीसगढ़ को मजाक समझ रहे है. छत्तीसगढ़ की जनता समझदार है अब बहकावे में नहीं आयेगी. 82 हजार करोड़ का कर्ज है. पता नहीं और भूल से मौका मिला तो छत्तीसगढ़ बेचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आगे विजय बघेल ने कहा, सभी से निवेदन करूंगा कि इनके बहकावे में न आए, कांग्रेस के डीएनए में झूठ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक