शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी की नारी न्याय गारंटी के तहत पांच घोषणाओं से मध्य प्रदेश चुनावी सियासी रण अब प्रचंड हो चला है। सोशल मीडिया से लेकर बयानों के वार भी जारी है। बीजेपी ने घोषणा पर कहा कि विधानसभा चुनावों में राहुल और प्रियंका ने कई घोषणाएं की थीं। लेकिन प्रदेश की लाड़ली बहनों ने बीजेपी के विकास को चुना। लिहाजा मध्यप्रदेश के निकट महाराष्ट्र के धुले में घोषणा की है। जनता कांग्रेस की इस चुनावी घोषणाओं के झांसे में नहीं आने वाली।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी की लांचिंग के लिए लगातार कांग्रेस असफल प्रयास कर रही है। इसलिए बिना किसी प्लानिंग के गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए सालाना देने का झूठा सपना दिखाया। कांग्रेस ने हमेशा ही गरीबों के नाम पर राजनीति की। गरीबी हटाने के स्थान पर गरीबों को हटाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के हाथ में देश की कमान आने के बाद स्थिति सुधरी। नारी सम्मान का काम देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार ने ही किया। उन्होंने कहा कि एमपी में 1 करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों का भरोसा लाड़ली बहना योजना है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी की गारंटी की नकल की है। इसमें भी अक्ल का इस्तेमाल नहीं कर सके।
नारी न्याय में कांग्रेस की यह पांच गारंटी
- पहली योजना ‘महालक्ष्मी गारंटी योजना’ है, जिसके तहत सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
- दूसरी योजना ‘आधी आबादी पूरा हक’ है, जिसके तहत केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में आधा हक महिलाओं को मिलेगा। यानी कांग्रेस ने महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया है।
- तीसरी योजना ‘शक्ति का सम्मान’ है, जिसके तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मील में काम करने वाली महिलाओं के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा।
- चौथी योजना का नाम ‘अधिकार मैत्री’ है, जिसके तहत हर पंचायत में महिलाओं को उनके हक के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक पैरा लीगल यानी कानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी।
- पांचवी योजना ‘सावित्री बाई फुले हॉस्टल’ के निर्माण की है, जिसके तहत सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक हॉस्टल बनाएंगे और पूरे देश में इन हॉस्टल की संख्या दोगुनी की जाएगी।
आप तो नहीं खा रहे ये तेल: खाद्य विभाग ने 6 टन तेल किया जब्त, दो गोदाम सील
कहां है लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए की प्रति माह किस्त ?- कांग्रेस
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मिथुन अहिरवाल ने कहा कि कांग्रेस ने जीवन स्तर सुधार का रोडमैप तैयार किया है। बीजेपी ने झूठ बोलकर प्रदेश की आधी आबादी के साथ छल किया। नई सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के दावों की हवा निकाल दी है। यही कारण है कि मोहन सरकार ने अब तक लाड़ली बहनों की किस्त में 250 रुपए की बढ़ोतरी नहीं की। तीन हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा भी कभी पूरा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कांग्रेस की गारंटी से हड़कंप मचा हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक