कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह तीसरी बार बीजेपी से टिकट मिलने पर हनुमान जी के दरबार पहुंचे। दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने आरती भी की। वहीं चुनावी माहौल में हनुमान भक्ति पर एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने है।

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी से टिकट हासिल करने वाले भारत सिंह कुशवाह चुनावी तैयारी में जुट चुके हैं। इसी के साथ वह दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दंदरौआ धाम महंत से आशीर्वाद भी लिया। लेकिन उनकी इस हनुमान भक्ति पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा है कि सच्चे हनुमान भक्त सिर्फ कमलनाथ है। हनुमान जी का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है। इसलिए भाजपा के लोग चुनावी माहौल में हनुमान जी के दरबार जाए पूजा पाठ करे उससे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।

चुनाव प्रचार से पहले स्वतंत्रता सेनानी का आशीर्वाद लेने पहुंचे विश्वास सारंग: बुजुर्ग से सुना आजादी का किस्सा, कमलनाथ और कांग्रेस प्रत्याशी की सूची पर साधा निशाना

कांग्रेस के इस बयान पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने पलटवार करते हुए कहा कि वे और उनकी पार्टी सिर्फ चुनावी माहौल में पूजा पाठ नहीं करते है। भाजपा सदैव सनातन और उसकी परंपराओं का सम्मान करती रही है। इसी कड़ी में दर्शन करने हनुमान दरबार दंदरौआ धाम गए थे, लेकिन कांग्रेस सिर्फ चुनावी माहौल में ढोंग आडंबर करती हैं। वह जनता को बहकाने खुद को भक्ति में डूबा हुआ बताती है, जबकि सनातन को सबसे ज्यादा आघात कांग्रेस और उसके नेता ही पहुंचा रहे है।

Jabalpur में अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक: बिना अनुमति अवकाश या मुख्यालय छोड़ने पर होगी कार्रवाई, आदेश जारी…

गौरतलब है कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे है। यही कारण है कि चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में हनुमान भक्ति को लेकर एक बार फिर सियासत गर्म हो रही है।

इजराइल में फंसी MP की बेटी: MSc की पढ़ाई करने गई थी, घर वापसी के लिए पिता ने लगाई मदद की गुहार

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। प्रदेश में 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर तक की जाएगी। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा। जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।

Madhya Pradesh election 2023: नेताओं को देना होगा पाई-पाई का हिसाब; चुनाव में खर्च की लिमिट तय, क्रिमिनल रिकॉर्ड की देनी होगी जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus