हेमंत शर्मा, इंदौर।  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद से भाजपा और कांग्रेस में लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में चुनाव होना है और चुनाव को लेकर दोनों ही शीर्ष पार्टी अपने-अपने दावे करती नजर आ रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश कांग्रेस की ऑफिशल वेबसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो पर कमलनाथ को सुपर नाथ बताया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर भाजपा ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी का कहना है इस पूरे वीडियो में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। वहीं कांग्रेस ने इस पर कहा कि भाजपा बौखला गई है। 

दीवानगी की हद : इस शख्स ने सीने पर उकेरी केंद्रीय मंत्री की तस्वीर, सिंधिया को जिताने शर्ट और चप्पल त्याग दी

कमलनाथ को सुपर नाथ दिखाने वाले वीडियो पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के लिए इतने लालायित हो जाते हैं कि कभी होर्डिंग पर सीएम बन जाते हैं तो कभी सोशल मीडिया में, कभी झूठे ओपिनियन पोल पर तो कभी किसी भविष्यवाणी से। अब इस बार खुद का वीडियो बनवा लिया जिसमे सुपरमैन बन कर इधर उधर उड़ रहे हैं। जब 15 महीने की सरकार में सुपर सीएम दिग्विजय सिंह थे। कमलनाथ सीएम भी नहीं बन पाए और सुपर सीएम के सपने देख रहे हैं। 

MP की सबसे भ्रष्ट तहसील: अधिवक्ता संघ ने लगाया आरोप, मृत व्यक्ति आकर कर रहे हस्ताक्षर

सुपर मैन बन कर छवि धोने का काम कर रहे 

 नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि वीडियो बेहद आपत्तिजनक है। इसमें बीजेपी का दुष्प्रचार किया गया है और धार्मिक स्थलों का प्रयोग किया गया है जो आचार संहिता की श्रेणी में आता है। इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके शीर्ष नेता रणदीप सुरजेवाला ने कमलनाथ और दिग्विजय की तुलना जय-वीरू से की जिससे उनकी किरकिरी हुई है। क्योंकि जय-वीरू शोले फिल्म में निगरानी शुदा बदमाश थे। लूटते थे, चोरी करते थे और जेल से भागे थे। इस वजह से जय-वीरू की किरकिरी से बचने के लिए सुपर सीएम बन रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि रणदीप सुरजेवाला को जवाब देने के लिए उन्होंने नया रूप धारण किया है। उनका नेतृत्व भी बगैर हाथ का ठाकुर हो गया था। इसलिए सुपर मैन बन कर उस छवि को धोने का काम कर रहे हों।  

बीजेपी घबराई हुई है

इस पूरे मामले में कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी घबराई हुई है, बौखला गई है इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है। AICC राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने कहा कि चुनाव आयोग कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। वह इसकी शिकायत करें और चुनाव आयोग को अगर गलत लगता है तो वह इस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus