मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे का शराब पीकर सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अब प्रदेश में सियासी पारा भी हाई है. वायरल VIDEO पर मंत्री कवासी लखमा के बयान से सियासी बाण तेज हो गए हैं. बीजेपी हमलावर है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बाद अब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कवासी लखमा पर हमला बोला है. चंदेल ने कहा कि कवासी लखमा की क्या स्तिथि है, पहले अपने गिरेबान में झांके.

इतना ही नहीं नारायण चंदेल यहीं नहीं ठहरे. उन्होंने कहा कि मैं हल्के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहता. कवासी लखमा के बयान को हम तवज्जो नहीं देते. लखमा के बयान को हम हल्के में लेते हैं. मैं अभी लखमा के क्षेत्र में गया था, वहां जुआ, सट्टा और अवैध शराब का कारोबार है. पहले अपना घर संभाले कवासी लखमा फिर प्रदेश की चिंता करे.

कवासी लखमा ने क्या तंज कसा था ?

मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि BJP के लोग सुबह से जय श्री राम बोलते हैं और शाम को दो-दो पैग लगाते हैं. ये छिपी हुई बात नहीं है. उन्होंने कहा​ था कि BJP के लोग भगवान को भी नहीं छोड़ते तो जनता को कहा छोड़ेंगे.

कैसे शुरू हुआ सियासी बवाल ?

दरअसल, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे के शराब के नशे में हंगामा मचाने पर बवाल मचा हुआ है. संदीप कंवर कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास सड़क पर बस के सामने लेट गए थे. जहां बस के चालक को नीचे उतारने की बात कह रहे थे.

क्या हुआ नशे में ड्रामा ?

बताया जा रहा है संदीप कंवर का किसी बस चालक से विवाद हो गया था. इस बात को लेकर वो ड्राइवर को बार-बार बुलाने की जिद कर रहे थे. बार-बार बस के सामने सड़क पर लेट जा रहे थे. लोग संदीप कंवर के हाथ-पांव जोड़ रहे थे, लेकिन वो नहीं मान रहे थे. इस सबका वीडियो वायरल होने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus